अपडेटेड 27 January 2026 at 22:06 IST

World Cup 2026: बांग्लादेश को उकसाने वाला पाकिस्तान बार-बार दे रहा बहिष्कार की गीदड़भभकी, लेकिन वर्ल्ड कप खेलना क्यों है उसकी मजबूरी?

World Cup 2026: बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान भी बार-बार बहिष्कार की गीदड़भभकी दे रहा है। अगर पाकिस्तान पीछे हटने की गलती करता है, तो उसे बहुत अधिक खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। आइए जानते हैं PCB को क्या-क्या नुकसान हो सकता है।

Follow :  
×

Share


पाकिस्तान बार-बार दे रहा बहिष्कार की गीदड़भभकी, लेकिन वर्ल्ड कप खेलना क्यों है उसकी मजबूरी? | Image: Social Media

World Cup 2026: हाल के दिनों में टी-20 वर्ल्ड कप 2026 सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है। बांग्लादेश अपनी जिद्द की वजह से पहले ही इस महा टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है और उसकी जगह स्कॉटलैंड टीम को शामिल कर लिया गया है। इस बीच बांग्लादेश के समर्थन में उतरा पाकिस्तान भी बहिष्कार की गीदड़भभकी दे रहा है। 

कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा था कि बांग्लादेश के साथ गलत बर्ताव किया जा रहा है और उसे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इजाजत मिलनी चाहिए। इसके बाद नकवी ने कहा था कि पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी या नहीं उसके लिए सरकार से बात करके बताएंगे। आज सोशल मीडिया पर देखा गया कि मोहसिन नकवी पाकिस्तानी पीएम से मिले। हालांकि, टी20 में हिस्सा लेने या न लेने के बारे में कुछ नहीं कहा गया। ऐसे में अगर पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा नहीं लेता है, तो उसे भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

कानूनी पचड़े में फंस जाएगा पीसीबी

दरअसल, हर बड़े आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट से पहले टूर्नामेंट पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट साइन किया जाता है, जिसके तहत कोई भी क्रिकेट बोर्ड अचानक से बहिष्कार करता है, तो उसे भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में अगर पीसीबी आखिरी समय में पीछे हटाता है, तो वो कानूनी पचड़े में फंस सकता है। आईसीसी पाकिस्तान का सालाना रेवेन्यू शेयर भी रोक सकता है, जो तकरीबन 34 से 35 मिलियन डॉलर के बीच में बताया जाता है।

आईसीसी पीसीबी को निलंबित कर सकती है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अगर अंतिम समय में पीछे कदम करता है, तो आईसीसी सख्त कदम भी उठा सकता है। हो सकता है कि आईसीसी पीसीबी को निलंबित भी कर दें। इसके अलावा, पीसीबी से फ्यूचर में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स की मेजबानी भी छीना जा सकता है।

अन्य क्रिकेट बोर्ड बना सकते हैं दूरी

भारत तो वैसे ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से दूरी बना चुका है। ऐसे में अगर आईसीसी पीसीबी को निलंबित करती है, तो पाकिस्तान के साथ बाइलेटरल सीरीज खेलने से कई देशों के क्रिकेट बोर्ड मना भी कर सकते हैं। इस वजह से पाकिस्तान को भविष्य में तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

PSL को विदेशी प्लेयर्स कर सकते हैं बहिष्कार

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 से पाकिस्तान पीछे हटता है, तो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आईसीसी से पंगा लेने की वजह से कई विदेशी खिलाड़ी PSL में खेलने से मना कर सकते हैं, जिसके चलते पीसीबी को भारी नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप विवाद पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- PAK ने बांग्लादेशियों को उकसाया
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 January 2026 at 21:54 IST