अपडेटेड 1 April 2025 at 19:46 IST
बेटी कैसी है? चेहरे पर मुस्कान फिर हुए भावुक- Obviously cute... बिटिया के बारे में बताते समय केएल राहुल का फेस देखिए; VIDEO
KL Rahul Daughter: क्रिकेटर केएल राहुल इसी महीने पिता बने हैं। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है।
KL Rahul on his Daughter: केएल राहुल और अथिया शेट्टी इसी महीने पहली बार माता-पिता बने हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 24 मार्च 2025 को अपनी बेटी को जन्म दिया है। लाडली के पैदा होने पर क्रिकेटर ने IPL 2025 के पहले मैच से छुट्टी ले ली थी लेकिन अब टीम के साथ फिर जुड़ गए हैं। केएल राहुल ने अब पहली बार अपनी नन्ही परी को लेकर बात की है।
केएल राहुल की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच खेला था। अब मैच के बाद उनके प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें SRH के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को केएल राहुल को बधाई देते हुए देखा जा सकता है।
केएल राहुल ने जब बेटी को लेकर की बात
वीडियो में नीतीश पूछते हैं कि उनकी बेटी कैसी है। जवाब में केएल राहुल बताते हैं कि वो अच्छी है। फिर जब रेड्डी ने पूछा कि वो क्या क्यूट है तो राहुल ने कहा- ‘जाहिर है कि मैं उसे क्यूट बोलूंगा ही’। इतना ही नहीं, वीडियो में आगे दिख रहा है कि कैसे केएल राहुल हाथ से इशारा करते हुए बताते हैं कि उनकी लाडली बेटी कितनी छोटी है।
अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को केएल राहुल का ये प्यारा अंदाज काफी पसंद आ रहा है। किसी ने उन्हें ‘पूकी डैड’ बता दिया तो किसी ने लिखा कि उन्होंने अपने हाथों से बताया कि ‘उनकी बेबी कितनी छोटी है, सो क्यूट’।
केएल राहुल और अथिया शेट्टी बने पैरेंट्स
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को खंडाला के एक फार्महाउस में शादी की थी। कपल ने सालों की डेटिंग के बाद हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थामा। फिर पिछले साल उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया कि 2025 में उनके घर जल्द किलकारी गूंजने वाली है।
24 मार्च 2025 को मोतीचूर चकनाचूर फेम एक्ट्रेस ने एक फोटो के जरिए फैंस को गुड न्यूज दी और बताया कि वो मां बन चुकी हैं। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। जैसे ही कपल ने अपनी संतान के जन्म की घोषणा की, सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 April 2025 at 19:46 IST