अपडेटेड 15 June 2025 at 14:05 IST
चोकर्स नहीं चैंपियन हूं... 27 साल बाद धुला दाग तो रो पड़े राम भक्त केशव महाराज, इमोशनल कर देगा ये VIDEO
WTC Final: चोकर्स नहीं... चैंपियन कहिए। जी हां, 27 साल से माथे पर लगे इस दाग को आखिरकार साउथ अफ्रीका ने धो दिया है। लॉर्ड्स में टेस्ट चैंपियन बनने के बाद कप्तान टेंबा बावुमा सहित कई खिलाड़ी भावुक हो गए। स्टार स्पिनर केशव महाराज की आंखें भी नम हो गई। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ से बात करते-करते काफी इमोशनल हो गए।
WTC Final 2025: चोकर्स नहीं... चैंपियन कहिए। जी हां, 27 साल से माथे पर लगे इस दाग को आखिरकार साउथ अफ्रीका ने धो दिया है। जब टेंबा बावुमा की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी तो बहुत लोगों ने उनपर सवाल खड़ा किया था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो यहां तक कह दिया कि साउथ अफ्रीका कमजोर टीमों को हराकर फाइनल में पहुंची है। अब प्रोटियाज ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित्त कर ना सिर्फ टेस्ट की बादशाहत हासिल की, बल्कि अपने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया।
साउथ अफ्रीका और WTC फाइनल में हिस्सा लेने वाले उनके सभी खिलाड़ियों के लिए ये जीत बेहद स्पेशल है। लॉर्ड्स में टेस्ट चैंपियन बनने के बाद कप्तान टेंबा बावुमा सहित कई खिलाड़ी भावुक हो गए। स्टार स्पिनर केशव महाराज की आंखें भी नम हो गई। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ से बात करते-करते काफी इमोशनल हो गए।
चैंपियन बन रोने लगे केशव महाराज
भारतीय मूल के केशव महाराज भगवान राम के बहुत बड़े भक्त हैं। हाल ही में उन्होंने अयोध्या में रामलला के दर्शन भी किए थे। उनके इंस्टाग्राम पर भी कई ऐसी तस्वीरें मौजूद हैं, जिसमें वो मंदिर में पूजा करते दिख रहे हैं। जब शनिवार, 14 जून को साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी WTC ट्रॉफी पर कब्जा किया तो केशव महाराज भावुक हो गए।
मैच के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ स्टार स्पिनर केशव महाराज का इंटरव्यू ले रहे थे। इसी दौरान महाराज की आंखें नम हो गई। इसके बाद स्मिथ ने महाराज के कंधे पर हाथ रख उन्हें संभाला। प्रोटियाज स्पिनर ने कहा कि ये जीत बहुत खास है। मेरे आंसू इसका गवाह है कि ये लम्हा कितना स्पेशल है। हम इस दिन का इतने सालों से इंतजार कर रहे थे। आज हमारे देश में जश्न का माहौल है। हम 5 दिनों तक एक साथ खेले और हमारा देश इसी एकता को देखना चाहती है।
केशव महाराज ने आगे कहा कि लॉर्ड्स के मैदान पर 4 दिनों तक लगातार हमें सपोर्ट करने पहुंचे फैंस और दुनियाभर के फैंस को मैं धन्यवाद कहना चाहता हूं। ये जीत साउथ अफ्रीका के लिए बेहद स्पेशल है।
WTC फाइनल में छाए मार्करम और रबाडा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत में वैसे तो साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा, लेकिन दो खिलाड़ियों ने सबसे अहम भूमिका निभाई। गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने कंगारू बल्लेबाजों के होश उड़ाए और बल्लेबाजी में एडेन मार्करम ने दम दिखाया। रबाडा ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 यानी मैच में 9 विकेट झटके। वहीं, पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले एडेन मार्करम ने दूसरी इनिंग में 136 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को चैंपियन बना दिया।
इसे भी पढ़ें: लॉर्ड्स में छा गए एडेन मार्करम, खुल्लम खुल्ला वाइफ को किया KISS, फैंस के साथ बियर पीकर मनाया जश्न, VIDEO वायरल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 14:05 IST