अपडेटेड 15 June 2025 at 12:13 IST
लॉर्ड्स में छा गए एडेन मार्करम, खुल्लम खुल्ला वाइफ को किया KISS, फैंस के साथ बियर पीकर मनाया जश्न, VIDEO वायरल
Aiden Markram: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए WTC फाइनल में एडेन मार्करम जीरो से हीरो बन गए। पहली पारी में उन्होंने खाता भी नहीं खोला था, लेकिन दूसरी इनिंग में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 136 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। साउथ अफ्रीका को चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने जिस अंदाज में जश्न मनाया वो मजेदार है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Aiden Markram Celebration Video: साउथ अफ्रीका (South Africa) को 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जिताने में एडेन मार्करम का सबसे अहम योगदान रहा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद मार्करम ने जिस अंदाज में जश्न मनाया वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लॉर्ड्स के मैदान पर जब उन्होंने ऐतिहासिक शतक जड़ा तो स्टैंड में बैठीं उनकी पत्नी भावुक हो गईं थीं।
जब कैमरे का फोकस उनपर गया तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे। अब एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें देख सकते हैं कि जीत के बाद एडेन मार्करम लॉर्ड्स के मैदान पर अपनी वाइफ को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।
एडेन मार्करम ने बीच मैदान वाइफ को किया KISS
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए WTC फाइनल में एडेन मार्करम जीरो से हीरो बन गए। पहली पारी में उन्होंने खाता भी नहीं खोला था, लेकिन दूसरी इनिंग में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 136 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। साउथ अफ्रीका को चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने जिस अंदाज में जश्न मनाया वो मजेदार है। एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें देख सकते हैं कि एडेन मार्करम लॉर्ड्स के मैदान पर अपनी पत्नी से मिलते नजर आ रहे हैं। मार्करम ने वाइफ को गले से लगाया और फिर किस कर खुशी का इजहार किया।
मार्करम ने फैंस के साथ पी बियर
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तहलका मचा रहा है जिसमें एडेन मार्करम लॉर्ड्स स्टेडियम में आए साउथ अफ्रीकी फैंस के साथ बियर पीते दिखे। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस स्पेशल मोमेंट के बारे में खुलकर बातचीत की।
Advertisement
एडेन मार्करम ने कहा, ''वो स्पेशल लम्हा था। मेरे स्कूल के दिनों का एक दोस्त वहां पर था, वो चाहता था कि मैं उनके पास आऊं। मैंने कहा कि वहां बहुत भीड़ है, मैं नहीं आ सकता। फिर उसने बियर दिखाई और मैं खुद को नहीं रोक सका।''
वायरल हुआ विराट कोहली का पोस्ट
साउथ अफ्रीका के WTC चैंपियन बनते ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का 7 साल पुराना पोस्ट वायरल होने लगा। 2018 में कोहली ने ट्विटर (अब X) पर एडेन मार्करम की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था, ''एडेन मार्करम को बैटिंग करते देखने में मजा आता है।'' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में जब मार्करम ने ऐतिहासिक शतक जड़ा तो विराट कोहली का पुराना पोस्ट वायरल हो गया।
Advertisement
WTC चैंपियंस की लिस्ट
2021- न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया
2023- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराया
2025- साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 12:13 IST