अपडेटेड 3 May 2025 at 19:53 IST

ड्रग्स लेकर खेल रहा था गुजरात टाइटंस का स्टार खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच सनसनीखेज खुलासा, बैन होने पर छलका दर्द

Kagiso Rabada: कगिसो रबाडा ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि उन्हें नशीली दवाई (Recreational Drugs) के उपयोग के कारण अस्थायी रूप से प्रतिबंध कर दिया गया है।

Follow :  
×

Share


ड्रग्स केस में फंसे कगिसो रबाडा | Image: iplt20.com

Kagiso Rabada Suspension: साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। आईपीएल 2025 के बीच निजी कारणों का हवाला देते हुए वो स्वदेश लौट गए थे। ऐसा लगा कि कुछ दिनों बाद वो गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन अब उनके वापस लौटने के पीछे की असली वजह सामने आ गई है। कगिसो रबाडा ने खुद चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया है, जिससे क्रिकेट फैंस को झटका लगा है।

कगिसो रबाडा ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि उन्हें नशीली दवाई (Recreational Drugs) के उपयोग के कारण अस्थायी रूप से प्रतिबंध कर दिया गया है। बता दें कि आईपीएल 2025 में सिर्फ दो मैच खेलने के बाद रबाडा साउथ अफ्रीका लौट गए थे।

ड्रग्स केस में फंसे कगिसो रबाडा

ड्रग्स केस में फंसने के बाद कगिसो रबाडा की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें लिखा है- जैसा कि बताया गया है, मैं हाल ही में निजी कारणों से आईपीएल 2025 के बीच साउथ अफ्रीका लौट आया। इसका कारण एक नशीली दवाई का उपयोग है जो सही पाया गया है। बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार रबाडा ने इस ड्रग्स का सेवन आईपीएल 2025 से पहले हुए साउथ अफ्रीकी टी20 लीग SA20 में किया था। 

रबाडा ने मांगी माफी

कगिसो रबाडा ने इसी बयान में आगे कहा कि मैं उन सभी से माफी मांगना चाहता हूं जिन्हें मैंने निराश किया है। मैं क्रिकेट खेलने के विशेषाधिकार को कभी हल्के में नहीं लूँगा। यह विशेषाधिकार मुझसे कहीं बड़ा है। यह मेरी व्यक्तिगत आकांक्षाओं से परे है। मैं एक अनंतिम निलंबन की सजा काट रहा हूं और मैं उस खेल में वापसी करने के लिए उत्सुक हूं जिसे खेलना मुझे पसंद है।

गुजरात टाइटंस का जताया आभार

ड्रग्स केस के कारण निलंबन झेल रहे कगिसो रबाडा ने कहा कि मैं अकेले इस स्थिति से नहीं गुजर सकता था। मैं अपने एजेंट, सीएसए और गुजरात टाइटंस को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं एसएसीए और मेरी कानूनी टीम को उनके मार्गदर्शन और परामर्श के लिए भी शुक्रिया कहना चाहता हूं। सबसे महत्वपूर्ण बात, मैं अपने दोस्तों और परिवार को उनकी समझ और प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

बता दें कि आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने कगिसो रबाडा को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। 3 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका लौटने से पहले उन्होंने सिर्फ दो मैच खेले थे। इस साल जून में साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है। देखना दिलचस्प होगा कि रबाडा उस अहम मुकाबले में खेलेंगे या नहीं।

इसे भी पढ़ें: हम तो डूबे हैं सनम तुमको भी ले डूबेंगे... RCB सहित इन 3 टीमों की राह का रोड़ा बनेगी CSK? समझें पॉइंट्स टेबल का समीकरण


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 May 2025 at 19:53 IST