अपडेटेड 3 May 2025 at 18:43 IST
हम तो डूबे हैं सनम तुमको भी ले डूबेंगे... RCB सहित इन 3 टीमों की राह का रोड़ा बनेगी CSK? समझें पॉइंट्स टेबल का समीकरण
CSK vs RCB: आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इस बार मामला थोड़ा अलग है। 16 अंकों के बाद भी प्लेऑफ में पहुंचने की गारंटी नहीं है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2025 Playoffs Scenario: हिंदी में एक बहुत मशहूर कहावत है, 'हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे।' आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम अब बाकी टीमों के लिए खतरा बन सकती है। शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीएसके का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से है। धोनी एंड कंपनी आरसीबी से बदला लेने को बेताब होगी। इसी सीजन जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घर पर बुरी तरह रौंद दिया था।
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कहानी एक दूसरे से बिल्कुल जुदा रही है। 5 बार की चैंपियन टीम जहां एक-एक जीत के लिए तरस रही है, वहीं दूसरी तरफ RCB ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 10 मैच खेले हैं और 7 में जीत हासिल की है। पॉइंट्स टेबल पर आरसीबी 14 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं, लेकिन अभी भी उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 2 मुकाबले जीतने होंगे।
CSK बिगाड़ेगी RCB का खेल?
आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इस बार मामला थोड़ा अलग है। 16 अंकों के बाद भी प्लेऑफ में पहुंचने की गारंटी नहीं है। ऐसे में आरसीबी को बाकी बचे चार मैचों में से कम से कम 2 और मैच जीतने होंगे। अगर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिलती है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की राहें मुश्किल हो सकती है। ऐसे में रजत पाटीदार एंड कंपनी किसी कीमत पर इस मैच को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।
CSK और किसके लिए खतरा?
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है। ऐसा पहली बार हुआ है जब CSK लगातार दो साल प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी है। इस सीजन तीसरी जीत की तलाश में जुटी CSK आरसीबी के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के लिए भी खतरा साबित हो सकती है। डिफेंडिंग चैंपियन KKR ने इस सीजन अभी तक 10 मैच खेले हैं और सिर्फ 4 में जीत हासिल की है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें हर मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। कोलकाता और चेन्नई का आमना-सामना 7 मई को होगा। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रही गुजरात टाइटंस और CSK की टक्कर 18 मई को होगी।
Advertisement
CSK के बाकी मचे मैच
बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू- शनिवार, 3 मई
बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स- बुधवार, 7 मई
बनाम राजस्थान रॉयल्स- मंगलवार, 12 मई
बनाम गुजरात टाइटंस- रविवार, 18 मई
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 18:43 IST