अपडेटेड 11 February 2025 at 12:49 IST

एक दिन सब बिखर जाएगा... गौतम गंभीर पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा, स्टार खिलाड़ी के साथ अन्याय करने का आरोप

जब से गौतम गंभीर हेड कोच बने हैं, तब से बल्लेबाजी क्रम में काफी फेरबदल देखने को मिला है। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा केएल राहुल को भुगतना पड़ रहा है।

Follow :  
×

Share


गौतम गंभीर पर भड़के के श्रीकांत | Image: AP Photo

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भले ही टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर के एक फैसले की आलोचना हो रही है। जब से गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बने हैं, तब से बल्लेबाजी क्रम में काफी फेरबदल देखने को मिला है। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को भुगतना पड़ रहा है। टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे, राहुल के बैटिंग ऑर्डर के साथ हमेशा छेड़छाड़ होते रहा है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इसको लेकर गंभीर की क्लास लगाई है।

1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा रहे कृष्णमाचारी श्रीकांत ने केएल राहुल का समर्थन करते हुए टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़ा किया है। उनके मुताबिक बार-बार राहुल के बैटिंग पॉजिशन को बदलना सही नहीं है। उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर को भी फटकार लगाई है।

गौतम गंभीर पर भड़के के श्रीकांत

इंग्लैंड के खिलाफ हुए दोनों वनडे मैच में केएल राहुल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। राजकोट में खेले गए पहले मुकाबले में वो 2 और कटक में 10 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों मैचों में उन्हें नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। पूर्व चीफ सिलेक्टर के श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये मुद्दा उठाया और टीम इंडिया मैनेजमेंट की आलोचना की।

के श्रीकांत ने कहा, ''श्रेयस अय्यर अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं, जो भारत के लिए सकारात्मक बात है। लेकिन मुझे केएल राहुल के लिए बहुत अफसोस होता है। अक्षर पटेल भले ही 30-40 रन बना रहे हैं, लेकिन जो कुछ भी केएल राहुल के साथ हो रहा है, वो ठीक नहीं है। उन्होंने नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है, उनका रिकॉर्ड देख लीजिए। मुझे नहीं पता कि टीम मैनेजमेंट उनके बारे में क्या सोच रही है, लेकिन अगर वो नंबर 6-7 पर बैटिंग करेंगे तो वो 6-7 रन ही बनाएंगे। ये अन्याय है।''

कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए आगे कहा- ''गौतम गंभीर तुम जो कर रहे हो वो सही नहीं है। हां, स्थिति के अनुसार अक्षर पटेल को नंबर-5 पर भेजा जा सकता है, लेकिन हर मैच में इस रणनीति के साथ जाना उचित नहीं है। अगर तुम ऐसे ही बदलाव करते रहोगे तो तुम जानते हो क्या होगा, एक महत्वपूर्ण मैच आएगा और सब बिखर जाएगा।''

अहमदाबाद में खेला जाएगा आखिरी वनडे

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच बुधवार (12 फरवरी) को होगा। देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर एंड कंपनी केएल राहुल को नंबर-5 पर बैटिंग के लिए भेजती है या एक बार फिर अक्षर पटेल पर भरोसा करती है। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है।

इसे भी पढ़ें: 

जहां पिछली बार रोए थे रोहित, वहां अंग्रेजों को रुलाएगी टीम इंडिया! कैसा है नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिकॉर्ड?

आईफोन नहीं ये मोबाइल यूज करते हैं रोहित शर्मा, कटक में गदर मचाने के बाद रितिका को किया कॉल, दिल जीत रहा VIDEO




 


 

 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 12:49 IST