अपडेटेड 9 January 2026 at 22:32 IST

'मैं तो कप्तान ही बोलूंगा...', जय शाह ने रोहित शर्मा से ऐसा क्यों कहा? पत्नी और बगल में बैठी हरमनप्रीत कौर भी मुस्कुराने लगीं; VIDEO

Rohit Sharma: रोहित शर्मा को ICC चेयरमैन जय शाह एक बार फ‍िर भारतीय टीम का कप्तान कहा। जैसे ही जय शाह ने कप्तान कहा बगल में बैठी उनकी पत्नी भी मुस्कुराने लगीं। हालांकि, वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं।

Follow :  
×

Share


'मैं तो कप्तान ही बोलूंगा...' जय शाह ने रोहित शर्मा से ऐसा क्यों कहा? | Image: social media

Rohit Sharma And Jay Shah: एक ईवेंट में जैसे ही ICC चेयरमैन जय शाह ने भारतीय टीम के स्टार और दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा को 'भारत का कप्तान' कहकर संबोधित किया, वैसे ही बगल में बैठी उनकी पत्नी और महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाईं। जय शाह द्वारा 'भारतीय कप्तान' बोलते ही रोहित शर्मा भी मुस्कुराने लगे।

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी के दौरान टीम इंडिया को शानदार सफलता दिलाई है। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 और 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। हालांकि, फिलहाल वनडे टीम के कप्तान शुभमन और टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। रोहित शर्मा सिर्फ वनडे मैच खेलते हैं।

मैं तो कप्तान ही बोलूंगा-ICC चेयरमैन जय शाह

दरअसल, एक ईवेंट में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनकी पत्नी रितिक के अलावा, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा अन्य कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे। इस ईवेंट में जब ICC चेयरमैन जय शाह स्टेज पर कुछ बोलने के लिए गए तो उन्होंने रोहित शर्मा को 'भारतीय टीम का कप्तान' कहकर संबोधित किया, जिसके बाद सभी मुस्कुराने लगे। उन्होंने कहा 'मैं तो कप्तान ही बोलूंगा, क्योंकि आपने ट्रॉफी जीतकर भारत के लिए लाई है।' आपको बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 और 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी।

टेस्ट और टी20 से संन्यास

गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट मैच के अलावा, टी20 मैच से भी संन्यास ले लिया है। साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 मैच में संन्यास ले लिया था। रोहित ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाया और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

न्यूजीलैंड सीरीज में दिखाई देंगे रोहित शर्मा

भारतीय टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज है। पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा। इस मैच में टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली भी दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा का कैसा है रिकॉर्ड? सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ियों की LIST
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 9 January 2026 at 16:34 IST