अपडेटेड 4 February 2025 at 18:49 IST
BREAKING: जसप्रीत बुमराह ENG के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका, वरुण चक्रवर्ती को मिली जगह
ENG के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं।
IND vs ENG ODI Series: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। इस बात की सूचना बीसीसीआई ने दी है।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में चोट आ गई थी जिसके चलते उन्हें बीच मैच से स्कैन्स के लिए जाना पड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन अब बीसीसीआई ने भारतीय फैंस की उस उम्मीद को भी खत्म कर दिया।
बुमराह की जगह किसे स्क्वॉड में चुना?
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाना है। जिससे पहले बीसीसीआई ने सूचना जारी करते हुए स्क्वॉड में से बुमराह का नाम हटाकर वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल कर दिया है।
वरुण चक्रवर्ती का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रदर्शन
वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में राजकोट टी20 मैच में फाइव विकेट हॉल का कारनामा कर दिखाया था और सीरीज में कुल 14 विकेट चटकाए थे। चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें वह प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया। वरुण नागपुर में वनडे टीम में शामिल हो गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होंगे बुमराह?
जसप्रीत बुमराह लंबे समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। इस बार भी वह पीठ की चोट के चलते मैदान से बाहर हुए हैं। एक ओर बुमराह की चोट तो दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी का नजदीक आना। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुमराह का इस तरह चोटिल होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है। बुमराह के बिना भारतीय गेंदबाजी अटैक काफी कमजोर पड़ सकता है। दूसरी ओर शमी भी हाल ही में चोट से ठीक होकर टीम इंडिया में लौटे हैं। वह भी पूरी तरह से अपने रिदम में नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में भारतीय फैंस तो इसी बात की उम्मीद कर रहे होंगे कि बुमराह जल्द से जल्द फिट होकर भारतीय टीम में वापसी करें।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), युवराज गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 4 February 2025 at 18:33 IST