अपडेटेड 25 August 2025 at 09:32 IST

जम्मू कश्मीर के 'फ्यूचर स्टार' क्रिकेटर की सड़क दुर्घटना में मौत, CCTV फुटेज देख कांप जाएगा कलेजा

जम्मू कश्मीर के युवा क्रिकेटर और भविष्य के स्टार कहे जाने वाले खिलाड़ी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। किसी दूसरे की लापरवाही के कारण उनकी मौत हो गई। जम्मू कश्मीर के पूंछ के रहने वाले लोकल क्रिकेटर चुपचाप अपनी स्कूटी से जा रहे थे। उन्हें क्या पता था कि आगे मौत उनका इंतजार कर रहा है।

Follow :  
×

Share


सड़क हादसे में जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर की मौत | Image: AI Generated Image

Jammu Kashmir Cricketer Died in Road Accident: जम्मू कश्मीर के युवा क्रिकेटर और भविष्य के स्टार कहे जाने वाले खिलाड़ी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ये मामला 20 अगस्त का बताया जा रहा है जब पूंछ जिले के रहने वाले क्रिकेटर फरीद हुसैन ट्रैफिक नियम का पालन करते हुए स्कूटी से जा रहे थे ,तभी अचानक एक कार का दरवाजा खुला और फरीद उससे टकरा गए और सड़क पर गिर गए। इस हादसे में उनकी मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसे देखकर आपका कलेजा कांप जाएगा और साथ ही फरीद हुसैन पर तरस आएगा। किसी दूसरे की लापरवाही के कारण उनकी मौत हो गई। जम्मू कश्मीर के पूंछ के रहने वाले लोकल क्रिकेटर चुपचाप अपनी स्कूटी से जा रहे थे। उन्हें क्या पता था कि आगे मौत उनका इंतजार कर रहा है।

सड़क हादसे में जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर की मौत

वायरल हो रहे CCTV फुटेज में देख सकते हैं कि फरीद हुसैन स्कूटी से जा रहे हैं। देखकर लग रहा है कि सड़क पर ज्यादा चहल-पहल भी नहीं है और गाड़ियां आराम से चल रही है। वहीं, एक सफेद कार सड़क के किनारे रुकी हुई है। जैसे ही फरीद इस गाड़ी के नजदीक आते हैं कार का दरवाजा खुलता है और क्रिकेटर बुरी तरह गिर जाते हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। क्रिकेटर का शनिवार को निधन हो गया।

सीसीटीवी में कैद हुआ यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बन गया, जहां लोगों ने बताया कि सड़क पर इस तरह की लापरवाही कैसे दुखद दुर्घटनाओं और यहाँयहां तक कि जानमाल के नुकसान का कारण बन सकती है। फरीद की असामयिक मृत्यु को क्षेत्र के क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ी क्षति बताया गया है। पुलिस कथित तौर पर दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच कर रही है।

करियर में उड़ान भर रहे थे फरीद

बता दें कि फरीद हुसैन स्थानीय समुदाय में एक जाने-माने क्रिकेटर थे, जिन्होंने क्षेत्र के कई टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया था। वे स्थानीय क्रिकेट समुदाय में धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रहे थे। कई लोगों का मानना है कि फरीद एक बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे जो आगे चलकर जम्मू कश्मीर के लिए बड़ा नाम कमा सकते थे। हालांकि, उन्होंने करियर में उड़ान भरने की शुरुआत ही की थी कि जिंदगी की डोर टूट गई। 

इसे भी पढ़ें: KCL 2025: संजू सैमसन का तूफान... 42 गेंद पर शतक, चौके-छक्के से 98 रन, आखिरी गेंद पर चाहिए थे 6 रन और फिर...


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 25 August 2025 at 09:32 IST