अपडेटेड 18 December 2025 at 21:49 IST
SMAT 2025 Final: ईशान किशन की टीम ने रचा इतिहास, जीता पहला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब
Syed Mustaq Ali Trophy 2025 Final: ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने अपना पहला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। फाइनल मैच में ईशान किशन ने शानदार 101 रनों की पारी खेली।
Syed Mustaq Ali Trophy 2025 Final: 18 दिसम्बर, गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल मैच खेला गया, जिसे झारखंड की टीम ने जीत लिया है। महाराष्ट्र के पुणे में हुए मुकाबले में झारखंड की टीम ने हरियाणा को 69 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने हरियाणा को 263 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन हरियाणा की पूरी टीम महज 18.3 ओवर में 193 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही ईशान किशन की टीम ने अपना पहला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है।
ईशान किशन ने लगाया ताबड़तोड़ शतक
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच में ईशान किशन ने शानदार 101 रनों की पारी खेली। ईशान किशन ने अपना अर्धशतक 24 गेंदों में पूरा किया फिर 45 गेंदों में शतक लगाया। ईशान किशन ने अपनी पारी में कुल 49 गेंदे खेली और 101 रन बनाए। 101 रनों की पारी में ईशान किशन ने 6 चौके और 10 लंबे-लंबे छक्के लगाए।
झारखंड पहली बार जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
18 दिसम्बर, गुरुवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को हरा कर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की है। सबसे ज्यादा तमिलनाडु की टीम सबसे ज्यादा तीन बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत चुकी है। इसके अलावा, गुजरात, वडोदरा और मुंबई ने दो-दो बार खिताब अपने नाम किया है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 18 December 2025 at 21:42 IST