अपडेटेड 18 December 2025 at 21:28 IST

ईशान किशन की तूफानी पारी, 10 छक्के लगाकर 49 गेंद में ठोक दी सेंचुरी, क्या अब टीम इंडिया में होगी वापसी?

Ishan Kishan: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला झारखंड और हरियाणा के बीच खेला जा रहा है। इस मैच टीम इंडिया के विकेटकीपर ईशान किशन ने तबातोड़ शतक लगाया है।

Follow : Google News Icon  
ishan kishan smashed 45 balls century in smat jharkhand vs haryana
ईशान किशन ने ठोकी धमाकेदार सेंचुरी, क्या अब टीम इंडिया में होगी वापसी? | Image: X/BCCI Domestic

Syed Mustaq Ali Trophy 2025 Final: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 का फाइनल टी20 मैच खेला जा रहा है। फाइनल मैच में झारखंड और हरियाणा की टीम आमने सामने हैं। फाइनल मुकाबले में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने तूफ़ानी शतकीय पारी खेली है। ईशान किशन की तूफ़ानी पारी के दम पर झारखंड मजबूत स्थिति में खड़ा है। फाइनल मुकाबले में 45 गेंदों में धमाकेदार अंदाज में शतक लगाया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान किशन की शानदार फॉर्म रही हैं। ऐसे में अब कयास लगाया जा रहा है कि क्या अब ईशान किशन की वापसी टीम इंडिया में हो सकती है?

45 गेंदों पर लगाया शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में ईशान किशन ने पहले अपना अर्धशतक 24 गेंदों में पूरा किया फिर 45 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया। ईशान किशन अपनी पारी में कुल 49 गेंदे खेली और 101 रन बनाए। 101 रनों की पारी में ईशान किशन ने 6 चौके और 10 लंबे-लंबे छक्के लगाए। ऐसे में कहा जा रहा है कि शतक लगाते ही ईशान किशन ने टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी फिर से पेश कर दी है।

झारखंड और हरियाणा की टीमें आमने-सामने

आपको बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 के फाइनल मैच में झारखंड और हरियाणा आमने-सामने हैं। झारखंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 262 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ईशान के अलावा, कुशाग्र ने भी शानदार 81 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें: टेनिस बॉल और उधार के स्पाइक्स... बारामूला की गलियों में सपने देखने वाले आकिब नबी जब मिचेल स्टार्क के साथ करेंगे बॉलिंग, IPL एंट्री की कहानी
 

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 18 December 2025 at 19:45 IST