अपडेटेड 24 January 2026 at 16:13 IST
IND vs NZ: दूसरे T20 में ईशान किशन गेंदबाजों की बेरहमी से कर रहे थे कुटाई, नजारा देख रहे कैप्टन सूर्यकुमार हुए गदगद, कहा- इस तरह की बैटिंग...
Ishan Kishan: न्यूजीलैंड के खिलाफ ईशान किशन की निडर और तबातोड़ पारी देख कप्तान सूर्यकुमार यादव गदगद हो गए। उनकी बैटिंग को देखकर सूर्यकुमार ने कहा 'मैंने किसी को भी इस तरह बल्लेबाजी करते नहीं देखा।' ईशान ने मैच में तबातोड़ 76 रन बनाए थे। भारत सीरीज में 2-0 से आगे हैं।
Ishan Kishan: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को धूल चटा दी। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच को भारत ने 7 विकेट और कुछ ओवर रहते ही आसानी से जीत लिया है।
रायपुर में ईशान किशन की निडर और तबातोड़ पारी ने सभी का दिल जीत लिया। ईशान ने कप्तान सूर्य कुमार के साथ पार्ट्नर्शिप करते हुए शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया। ईशान के साथ सूर्यकुमार ने भी तबातोड़ नाबाद 82 रन की पारी खेली। इस मैच में ईशान किशन की निडर बैटिंग देखा कप्तान सूर्यकुमार गदगद हो गए। ईशान-सूर्या की साझेदारी ने भारत को चल रही टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने में मदद की, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो गया।
मैंने किसी को भी इस तरह बैटिंग करते नहीं देखा-सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन की पारी की जमकर तारीफ करते हुए मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा
'कि शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद जिस तरह से ईशान किशन ने बल्लेबाजी की उस तरह की बल्लेबाजी पहले कभी नहीं देखी। टीम जो चाहती थी ठीक उसी तरह ईशान ने खेला।
उन्होंने कहा 'मुझे नहीं पता कि ईशान ने दोपहर के भोजन में क्या खाया था या मैच से पहले उसने क्या प्री-वर्कआउट किया था, लेकिन मैंने कभी किसी को 6 रन पर 2 विकेट गिरने की स्थिति में बल्लेबाजी करते हुए और फिर भी पावरप्ले में 67 या 70 रन के आसपास बनाए, ऐसा नहीं देखा है।'
आगे सूर्यकुमार ने कहा '200 या 210 रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाजों से हम यही चाहते हैं कि मैदान पर उतरे, खुलकर खेलें और उसने बिल्कुल वही किया।
ईशान-सूर्यकुमार के बीच 122 रन की पार्टनरशिप
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा शुरुआत में ही आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार ने टीम को संभाला। इन दोनों के बीच महज 48 गेंदों में शानदार 122 रनों की पार्टनरशिप रही।
इस मैच में ईशान किशन ने महज 37 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं, सूर्यकुमार ने 37 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए।
भारत सीरीज में 2-0 आगे
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत अब 2-0 से आगे हैं। इस सीरीज का तीसरा मैच रविवार, 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला गाएगा। तीसरे मैच में भारत इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा। वहीं, न्यूजीलैंड जीत तलाश करने उतरेगा।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 24 January 2026 at 16:13 IST