अपडेटेड 25 February 2025 at 11:25 IST
अक्षर पटेल को डिनर पर लेकर गए कप्तान रोहित शर्मा? 'बापू' ने किया खुलासा, BAN मुकाबले में हिटमैन से हुई थी बड़ी चूक
BAN के खिलाफ मुकाबले के बाद रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को अपनी भूल सुधारने के लिए एक डिनर पर ले जाने की बात कही थी। तो क्या रोहित डिनर पर ले गए अक्षर पटेल को?
Axar Patel and Rohit Sharma Dinner: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों से लेकर पूरा भारत जश्न के माहौल में डूबा हुआ है। पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।
इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन अक्षर पटेल से ये सवाल करती दिख रही है कि क्या रोहित आपको डिनर पर ले गए? अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर रोहित शर्मा अक्षर पटेल को डिनर पर क्यों ले जाएंगे। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के पहले मुकाबले में जो कि बांग्लादेश के खिलाफ था, उस मैच में रोहित शर्मा से एक बड़ी चूक हो जाती है जिसे सुधारने क लिए वो मैच के बाद अक्षर को डिनर पर ले जाने की बात करते हैं।
क्या थी रोहित शर्मा की बड़ी चूक?
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अक्षर पटेल ने 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर बंगाल के टाइगर्स की कमर तोड़ दी थी। अक्षर तीसरी गेंद पर भी विकेट हासिल कर लेते, लेकिन पहले स्लिप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा ने जाकेर अली का कैच छोड़ दिया। ऐसे में अक्षर पटेल अपने हैट्रिक से चूक गए। रोहित शर्मा भी कैच छोड़ने के बाद काफी निराश थे। उन्होंने मैच के बीचो-बीच अक्षर से हाथ जोड़कर माफी मांगी।
मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान से जब उस कैच छूटने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में उसका जवाब दिया। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, 'मैं कल अक्षर को डिनर पर लेकर जाऊंगा।'
तो क्या अक्षर को डिनर पर ले गए रोहित?
बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती पाकिस्तान को हराना था जो इतना मुश्किल काम नहीं था। भारत ने पाकिस्तान को 23 फरवरी को 6 विकेट से हराया। जिसके बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वाइफ और आईसीसी होस्ट संजना गणेशन ने अक्षर पटेल से डिनर के बारे में पूछा तो इस पर अक्षर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि,
"अब जब हम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गए हैं और हमारे अगले मुकाबले में 6 दिन है तो इन 6 दिनों में एक दिन मुझे मौका मिलेगा डिनर करने का।"
सेमीफाइनल में टीम इंडिया
आपको बता दें कि फैंस प्यार से अक्षर पटेल को 'बापू' कहते हैं और कप्तान रोहित शर्मा को 'हिटमैन'। अब देखना ये है कि क्या रोहित शर्मा बापू को किया अपना वादा कब निभाते हैं और उन्हें डिनर पर कब ले जाते हैं? इसी के साथ टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर चुकी है। टूर्नामेंट में भारत का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ है। जो महज एक औपचारिकता है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 11:25 IST