अपडेटेड 12 March 2025 at 12:51 IST

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में विराट के आउट होने पर यूपी की प्रियांशी की हार्ट अटैक से मौत? संयोग या सच! पिता ने बताया सबकुछ

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत से जहां पूरे भारत में जश्न का माहौल था तो वहीं यूपी देवरिया के एक घर में भारत की जीत के समय परिवार में मातम का माहौल था।

Follow :  
×

Share


is Priyanshi pandey died because of virat kohli Father ajay pandey tell the truth | Image: X

Champions Trophy Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद और रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। भारत की जीत से जहां पूरे भारतवर्ष में जश्न का माहौल था तो वहीं उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक घर ऐसा भी था जहां भारत की जीत के समय परिवार में मातम का माहौल पसर गया।

उत्तर प्रदेश के देवरिया में अजय पांडेय का परिवार भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत-न्यूजीलैंड के बीच इंजॉय कर रहा था तभी उनके परिवार की बेटी यानी प्रियांशी को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। संयोग कुछ ऐसा था कि उसी समय विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए थे। तो सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें होने लगी कि कोहली के आउट होने की वजह से प्रियांशी की जान चली गई। इन दावों में कितनी सच्चाई है, आइए जानते हैं-

हार्ट अटैक से हुई प्रियांशी की मौत

14 साल की प्रियांशी की जब हार्ट अटैक से जान गई तो भारत की बैटिंग चल रही थी। खबर फैली कि प्रियांशी की मौत का कारण विराट कोहली का एक रन बनाकर आउट होना था लेकिन प्रियांशी के पिता ने बेटी के अंतिम संस्कार के बाद बताया कि फाइनल मैच के दिन आखिर क्या हुआ था जिससे उनकी बेटी की मौत हो गई?

प्रियांशी के पिता ने बताी पूरी सच्चाई

प्रियांशी के पिता अजय पांडेय ने विराट कोहली के आउट होने की वजह को खारिज करते हुए उस दिन हुई घटना के बारे में बताया कि जब ये घटना हुई तब वो घर से बाहर थे। न्यूजीलैंड की पारी खत्म होने के बाद वे मार्केट से कुछ सामान लाने गए। जहां उनको फोन आता है कि प्रियांशी गिर गई है। घर आकर जैसे ही वो बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे तब तक प्रियांशी ने दम तोड़ दिया था और उसकी मौत हो गई थी। हालांकि, अजय पांडेय ने ये बात साफ की कि उनकी बेटी की मौत की वजह विराट कोहली का आउट होने नहीं था।

प्रियांशी की मौत की वजह कोहली नहीं

8वीं क्लास में पढ़ने वाली प्रियांशी की मौत भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान हुई लेकिन उनकी मौत की वजह विराट कोहली का 1 रन पर आउट होना नहीं था। यहां तक कि जब प्रियांशी गिरी, तब तक विराट कोहली बैटिंग के लिए आए भी नहीं थे। ऐसे में ये कहना गलत होगा कि प्रियांशी की जान विराट कोहली की वजह से गई। 

ये भी पढ़ें- इसे कहते हैं सम्मान... मिचेल मार्श ने विश्व कप ट्रॉफी पर रखा था पैर, कुलदीप ने Champions Trophy को ताज की तरह सजाया, VIDEO


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 March 2025 at 12:51 IST