अपडेटेड 19 February 2025 at 22:51 IST

पाकिस्तान का पैकअप... NZ से शर्मनाक हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुई रिजवान की टीम? समझें समीकरण

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया। अब मोहम्मद रिजवान की टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

Follow :  
×

Share


न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की शर्मनाक हार | Image: X

Pakistan vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। 29 साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहे पाक को न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हरा दिया। अब मोहम्मद रिजवान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल की रेस में पिछड़ गई है। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले ने न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320 रनों का पहाड़ खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 260 रनों पर ढेर हो गई।

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया है या अभी भी उसकी सांसें चल रही है? बता दें कि इस टूर्नामेंट का समीकरण कुछ ऐसा है कि सभी टीमों के लिए एक-एक मैच काफी अहम है। चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 8 टीमें हिस्सा लेती हैं और उन्हें दो ग्रुप में बांटा जाता है। एक ग्रुप से सिर्फ 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करती है।

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ या नहीं?

न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है। उनका अगला मुकाबला 23 फरवरी को भारत से है। मोहम्मद रिजवान की टीम के लिए वो मैच करो या मरो जैसा है, लेकिन टीम इंडिया इस समय जिस अंदाज में खेल रही है उसको देखते हुए लगता नहीं है कि पाकिस्तान भारत को हरा पाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पॉइंट्स टेबल

पाकिस्तान को हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल पर 2 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, 60 रन से करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान का नेट रनरेट भी काफी बिगड़ा है। इस ग्रुप में भारत और बांग्लादेश भी है जिन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में मैच नहीं खेला है। यहां से पाकिस्तान को अपने बाकी बचे दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, नहीं तो उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पैकअप तय है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीमें

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश 
ग्रुप बी- ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान

इसे भी पढ़ें: इंसान है या पक्षी... हवा में उड़े ग्लेन फिलिप्स, सांप की तरह शरीर को घुमा पकड़ा सनसनीखेज कैच, सन्न हुए रिजवान; VIDEO


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 22:51 IST