अपडेटेड 24 July 2024 at 18:56 IST
IPL 2025: शुभमन गिल छोड़ने वाले हैं गुजरात टाइटंस का साथ? डींपल क्वीन के साथ किया वीडियो शूट
IPL 2024 में GT कप्तान शुभमन गिल का पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा के साथ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्या गुजरात टाइटंस को लग सकता है बड़ा झटका?
IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की खबरों ने सोशल मीडिया पर फैंस की उत्सुकता बढ़ा रखी है। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) होगा। जिसमें लगभग सारी फ्रेंचाइजियों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में आईपीएल 2024 के दौरान गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कप्तानी संभालने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की सह मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के साथ नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस इस बात का अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं शुभमन गिल अगले आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा तो नहीं बन जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो गुजरात टाइटंस के लिए ये बड़ा झटका हो सकता है।
शुभमन गिल का प्रीति जिंटा के साथ वीडियो वायरल
इस वीडियो में प्रीति जिंटा शुभमन गिल के साथ बल्ला चलाती दिख रही हैं। ये वीडियो कुछ प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। प्रीति ने वीडियो शेयर करते हुए ये भी लिखा कि वो जल्दी ही इसके बारे में सबसे जानकारी शेयर करेंगी। आपको बता दें कि प्रीति जिंटा आईपीएल में पंजाब किंग्स की को ओनर हैं यानी सह मालकिन।
गिल और प्रीति जिंटा एक प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं ये वीडियो उसी का है। इस प्रोजेक्ट में क्रिकेट और फिटनेस का कॉकटेल है। अब सवाल है कि कहीं गिल इस प्रोजेक्ट की तरह पंजाब के न हो जाएं। खासकर ऐसे वक्त में जब गुजरात टाइटंस की टीम में इतनी उथल-पुथल मची हुई है।
गुजरात टाइटंस में होने वाले हैं बड़े बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा भी टीम का साथ छोड़ने वाले हैं। टीम के मेंटर गैरी कर्स्टन पहले ही टीम से अलग हो चुके हैं। स्पोर्ट्स18 ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आने वाले समय में गुजरात टाइटंस में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम से आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी अलग हो सकते हैं। इसके अलावा युवराज सिंह टीम के अगले हेड कोच बन सकते हैं। GT के मौजूदा कोचिंग स्टाफ में आशीष कपूर, नईम आमीन, नरेंद्र नेगी और मिथुन मन्हास भी हैं। इन सभी लोगों ने भी अपने लिए नए विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 24 July 2024 at 18:56 IST