अपडेटेड 20 January 2025 at 18:33 IST
IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स को मिला नया कप्तान, ऋषभ पंत के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सोमवार को आईपीएल के आगामी सत्र के लिये लखनऊ सुपर जाइंट्स का कप्तान बनाया गया और उन्होंने टीम को पहला खिताब दिलाने के लिये अपना दो सौ फीसदी देने का भरोसा दिलाया ।
IPL 2025: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सोमवार को आईपीएल के आगामी सत्र के लिये लखनऊ सुपर जाइंट्स का कप्तान बनाया गया और उन्होंने टीम को पहला खिताब दिलाने के लिये अपना दो सौ फीसदी देने का भरोसा दिलाया ।
पंत को आईपीएल की मेगा नीलामी में लखनऊ टीम ने 27 करोड़ रूपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा था । पंत ने नया कप्तान बनाये जाने के बाद मीडिया से कहा ,‘‘ मैं अपना 200 प्रतिशत दूंगा । यह मेरा आपसे वादा है । मैं इस भरोसे पर खरे उतरने की कोशिश करूंगा । मैं नयी शुरूआत और नयी ऊर्जा को लेकर काफी रोमांचित हूं ।’’
टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कहा ,‘‘ हम नयी उम्मीदों और आकांक्षाओं के साथ शुरूआत करेंगे । सबसे अहम है कि नये आत्मविश्वास के साथ । मैं आपके सामने हमारे नये कप्तान ऋषभ पंत को पेश करता हूं ।’’ पूर्व टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ कप्तानी विवाद का विषय बन गई थी जिसके बाद बातचीत नाकाम रहने पर पंत ने टीम के साथ बने नहीं रहने का फैसला किया ।
पंत ने नयी टीम को लेकर कहा ,‘‘ मैं इस टीम के साथ खुश हूं । हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है । हम वहां तक नहीं पहुंच पाये हैं , जहां होना चाहिये । लेकिन अब सफर यह है कि इस टीम को नयी ऊंचाइयों तक कैसे ले जाते हैं ।’’ दिल्ली की टीम पंत को रखना चाहती थी लेकिन उन्होंने पक्का भरोसा नहीं दिलाया था कि वह कप्तान होंगे लिहाजा पंत फिर नीलामी का हिस्सा बने ।
नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़कर लखनऊ ने पंत को 20 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा लेकिन दिल्ली ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया जिसके बाद लखनऊ ने 27 करोड़ रूपये की बोली लगाई । पंत ने कहा ,‘‘ मुझे पता है कि मेरे लिये यह नयी शुरूआत, नयी टीम और नये मालिक हैं । लेकिन कप्तानी का फलसफा नहीं बदलता है । हम कई चीजों पर बात करेंगे और देखेंगे कि टीम को आगे कैसे ले जा सकते हैं ।’’
कप्तानी को लेकर अपने मंत्र के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैने कप्तानों, सीनियर्स से काफी कुछ सीखा है । आप कप्तानों से ही नहीं बल्कि सीनियर खिलाड़ियों से भी काफी कुछ सीखते हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘रोहित भाई से सीखा कि खिलाड़ियों का ध्यान कैसे रखा जाता है । अगर आप भरोसा दिखाते हैं तो खिलाड़ी ऐसी चीजें कर जायेंगे जो आप सोच भी नहीं सकते । हम इसी फलसफे पर काम करेंगे । हम स्पष्ट संवाद रखेंगे और जुझारूपन नहीं छोड़ेंगे ।’’ पंत 2016 से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं और उन्हें 2021 में कप्तान बनाया गया । दिसंबर 2022 में भयावह कार दुर्घटना में बाल बाल बचे पंत 2023 में नहीं खेल सके थे ।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 20 January 2025 at 18:33 IST