अपडेटेड 29 October 2025 at 17:04 IST

Shreyas Iyer: चोटिल श्रेयस अय्यर के लिए बड़ी खुशखबरी, ICC की वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग

Shreyas Iyer: International Cricket Council (ICC) ने ICC Men's ODI Player Rankings की नई रिपोर्ट जारी की है। इसमें सबसे ऊपर भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित दो अंकों की उछाल के साथ 781 रेटिंग प्राप्त करते हुए पहले स्थान पर आ गए हैं।

Follow :  
×

Share


श्रेयस अय्यर (फाइल फोटो) | Image: BCCI/X

Shreyas Iyer: बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रेयस अय्यर को चोट लग गई थी। उन्हें सिडनी के एक अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था। हालिया जानकारी के अनुसार, श्रेयस अय्यर की सर्जरी हो चुकी है और उन्हें ICU से अब जनरल वार्ड में भी शिफ्ट कर दिया गया है। उनकी हालात में सुधार हो रही है।
इस बीच International Cricket Council (ICC) ने भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी खुशखबरी दी है। मिली जानकारी के अनुसार, अय्यर ने ICC Men's ODI Player Rankings में छलांग लगाई है। वे दुनिया के शीर्ष 10 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।

ICC Men's ODI Player Rankings में इस स्थान पर पहुंचे श्रेयस 

International Cricket Council (ICC) ने  ICC Men's ODI Player Rankings की नई रिपोर्ट जारी की है। इसमें सबसे ऊपर भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित दो अंकों की उछाल के साथ 781 रेटिंग प्राप्त करते हुए पहले स्थान पर आ गए हैं।

वहीं, बात अब श्रेयस अय्यर की करते हैं। अय्यर  ICC Men's ODI Player Rankings में शीर्ष 10 में 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एक अंक की छलांग लगाते हुए 700 की रेटिंग के साथ 9वें स्थान पर अपना कब्जा कर लिया है। एक ओर जहां श्रेयस अय्यर वनडे में चोट लगने से अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं दूसरी ओर वनडे की आई इस रैंकिंग ने उनके साथ-साथ उनके फैंस को भी खुशखबरी दी है।

ICC Men's ODI Player Rankings: दुनिया के शीर्ष 10 बल्लेबाज

  • रोहित शर्मा - भारत
  • इब्राहिम जदरान - अफगानिस्तान 
  • शुभमन गिल - भारत
  • बाबर आजम - पाकिस्तान
  • डेरिल मिशेल - न्यूजीलैंड
  • विराट कोहली - भारत
  • चारिथ असलंका - श्रीलंका
  • हेरी टेक्टर - आयरलैंड
  • श्रेयस अय्यर - भारत
  • शाई होप - वेस्टिइंडीज

श्रेयस अय्यर को कब और कैसे लगी थी चोट?

दरअसल, 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में सिडनी में अय्यर को पसलियों में चोट लग गई थी। मैच में अय्यर ने एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के लिए पीछे की ओर दौड़ लगाई थी। कैच तो उन्‍होंने पकड़ लिया था लेकिन इस दौरान उनकी बाईं पसली में चोट लग गई थी। इसकी वजह से अय्यर को सिडनी में ICU में भर्ती कराया गया था। 

ये भी पढ़ें - Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, BCCI ने बताया अब कैसी है तबीयत

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 29 October 2025 at 17:04 IST