अपडेटेड 28 October 2025 at 22:59 IST

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, BCCI ने बताया अब कैसी है तबीयत

Shreyas Iyer: 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में सिडनी में अय्यर को पसलियों में चोट लग गई थी। मैच में अय्यर ने एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के लिए पीछे की ओर दौड़ लगाई थी। कैच तो उन्‍होंने पकड़ लिया था लेकिन इस दौरान उनकी बाईं पसली में चोट लग गई थी।

Follow : Google News Icon  
Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर (फाइल फोटो) | Image: BCCI/X

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का चोटिल होना टीम इंडिया के साथ उनके चाहने वालों के लिए भी बुरी खबर रही। सभी ने उनके जल्द ठीक हो जाने की प्रार्थना की है।

इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रेयस अय्यर की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। यह अपडेट अय्यर के साथ उनके चाहने वालों के लिए राहत वाली है।

श्रेयस अब ठीक हो रहे हैं - BCCI सचिव

बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर पर पिछले दो दिनों में दो मेडिकल अपडेट जारी किया है। ताजा अपडेट आज 28 अक्टूबर को दिया है। इसमें श्रेयस अय्यर को लेकर BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया है कि श्रेयस अय्यर की चोट की तुरंत पहचान कर ली गई और रक्तस्राव तुरंत रोक दिया गया। उनकी हालत अब स्थिर है और उन पर निगरानी रखी जा रही है।

BCCI सचिव ने बताया कि मंगलवार, 28 अक्टूबर को दोबारा किए गए स्कैन में काफी सुधार दिखा है और श्रेयस अब ठीक हो रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से, उनकी प्रगति पर नजर रखेगी।

Advertisement

श्रेयस अय्यर को पेट में लगी थी गंभीर चोट - बीसीसीआई 

25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान श्रेयस अय्यर के पेट में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके परिणामस्वरूप उनकी तिल्ली में चोट लग गई और आंतरिक रक्तस्राव भी हुआ।
BCCI ने 27 अक्टूबर को बताया था कि श्रेयस अय्यर की बाईं पसली के नीचे के हिस्से में चोट लगी है। उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कैन से पता चला है कि उनकी Spleen ( इसे तिल्ली भी कहते हैं। ये पेट के ऊपरी बाएं हिस्से में बाईं पसलियों के ठीक नीचे स्थित एक महत्वपूर्ण अंग होता है) में चोट लगी है।
 

कब और कैसे लगी थी चोट?

दरअसल, 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में सिडनी में अय्यर को पसलियों में चोट लग गई थी। मैच में अय्यर ने एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के लिए पीछे की ओर दौड़ लगाई थी। कैच तो उन्‍होंने पकड़ लिया था लेकिन इस दौरान उनकी बाईं पसली में चोट लग गई थी। इसकी वजह से अय्यर को सिडनी में ICU में भर्ती कराया गया था। 

Advertisement

ये भी पढ़ें - Shreyas Iyer: शिखर धवन का श्रेयस अय्यर के लिए इमोशनल पोस्ट, कहा - तुमने सिर्फ उस कैच के लिए अपना…

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 28 October 2025 at 22:59 IST