अपडेटेड 23 February 2025 at 13:31 IST
'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे...', लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान, तो ICC पर भड़का पाकिस्तान, क्या है पूरा माजरा?
पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। EN vs AUS मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे PCB की जमकर बेइज्जती हो रही।
Champions Trophy, Indian National Anthem Controversy: आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि "उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।" चैंपियंस ट्रॉफी में इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल कुछ ऐसा ही है। पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे।
शनिवार, 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में एक नया विवाद सामने आया। किसी भी आईसीसी इवेंट में मुकाबला शुरु होने से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान बजता है। ठीक ऐसा ही होना था इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में पर हुआ कुछ और।
क्या है पूरा माजरा?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड का राष्ट्रगान जैसे ही खत्म हुआ तो अब ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान बजने की बारी थी पर यहीं पर सबसे बड़ा ब्लंडर हो गया। ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान बजने से पहले भारतीय राष्ट्रगान की धुन सुनाई दी। जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर टांग खिंची। बात इतनी बढ़ गई कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में आईसीसी को भी खींच लिया।
टीम इंडिया के सारे मुकाबले दुबई में
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले दुबई में खेल रही है। इसलिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में भारत का राष्ट्रगान बजने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी नाराज है। इस घटना के लिए पीसीबी ने ICC को दोषी ठहराया है।
पीसीबी ने ICC पर फोड़ा ठिकरा
PCB का कहना है कि टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं आने के बावजूद भारत के नेशनल एंथम को शामिल किया। वहीं मेजबानी भले की पाकिस्तान के हाथों में है लेकिन इसकी हर एक चीज की देखरेख और अंजाम देने का काम आईसीसी के ऑफिशियल्स के हाथों में है। इसलिए इस गलती की जिम्मेदारी ICC पर है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए। उसने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम समेत कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम को भी अपग्रेड किया है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी मैच में इस ब्लंडर से उसकी जमकर फजीहत हुई।
पाकिस्तान की हुई किरकिरी
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच में जैसे ही स्टेडियम के डीजे ने भारतीय राष्ट्रगान बजाया, वैसे ही स्टेडियम में बैठे दर्शकों का शोर गूंज उठा। हालांकि, तुरंत ही भारतीय राष्ट्रगान को रोक दिया गया और कुछ सेकेंड के बाद ऑस्ट्रेलिया का एंथम शुरू हुआ। मगर ये कुछ सेकंड की गलती पीसीबी को बहुत महंगी साबित हुई जिसके लिए वे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 23 February 2025 at 13:31 IST