अपडेटेड 23 February 2025 at 10:47 IST

'हम भारत को दो बार हरा चुके हैं...' भारत-पाक महामुकाबले में इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़बोलापन पड़ सकता है भारी!

Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर बड़बोलापन।

Follow : Google News Icon  
pakistan pacer haris rauf huge statement about beating team india before IND vs PAK Match
pakistan pacer haris rauf huge statement about beating team india before IND vs PAK Match | Image: PTI and X

Champions Trophy, IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया है। वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ी इस महामुकाबले के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं लेकिन पाक के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का बड़बोलापन कहीं टीम के लिए खतरा का बन जाए।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी, रविवार को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में जहां भारत ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों की मार झेलनी पड़ी थी।

हारिस रऊफ का बड़बोलापन

हारिस रऊफ ने दुबई में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘हम सिर्फ शुभमन गिल नहीं बल्कि टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी को देखेंगे और उन्हें टारगेट करेंगे। हम मैदान में जाकर पिच को देखेंगे, फिर उसके हिसाब से उनके खिलाफ प्लान बनाएंगे।’

रऊफ ने आगे कहा ‘हम भारत को इस मैदान पर दो बार हरा चुके हैं। इस बार भी हमारा लक्ष्य है कि उस प्रदर्शन को फिर दोहाराया जाए। हमें पूरा विश्वास है कि हमारी टीम ऐसा करने में कामयाब होगी और आपको एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा।’

Advertisement

दुबई में क्या कहते हैं भारत-पाकिस्तान के रिकॉर्ड?

आपको बता दें कि दुबई के मैदान पर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दोनों ही मैच टी20 फॉर्मेट में खेले गए थे। वनडे टूर्नामेंट में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करती आई है और भारत का पलड़ा भी भारी रहा है। 2018 में भारत ने दुबई में एशिया कप में ही 2 वनडे मैच खेले और दोनों में जीत हासिल की थी।

IND vs PAK: Our team is fully prepared for match against India - PCB chief

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत या पाकिस्तान में से किसका पलड़ा भारी?

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक टोटल 5 बार मुकाबले हुए हैं। इनमें पाकिस्तान ने 3 मैच में जीत हासिल की और भारत ने 2 मैच में। आईसीसी टूर्नामेंट में अभी तक भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 10 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें भारत ने 7 मैच अपने नाम किए हैं।  

Advertisement

ये भी पढ़ें- IND vs PAK Weather: भारत-पाक मैच के रोमांच पर कहीं बारिश ना फेर दे पानी, दुबई में आज कैसा रहेगा मौसम?

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 10:47 IST