अपडेटेड 22 February 2024 at 21:20 IST
'स्वर्ग में एक मैच...', कश्मीर में क्रिकेट खेल क्रिकेट के भगवान गदगद; दिल जीत लेगा सचिन का ये वीडियो
कश्मीर दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर में क्रिकेट खेलने का एक वीडियो शेयर किया, जो सबका दिल जीत रहा है।
Sachin Tendulkar gets excited playing cricket in Kashmir: क्रिकेट (Cricket) के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस वक्त धरती के स्वर्ग कश्मीर (Kashmir) में हैं। सचिन (Sachin) अपने परिवार के साथ घाटी में काफी लुत्फ उठा रहे हैं। कश्मीर (Kashmir) की वादियों में सचिन बर्फबारी और कुदरत की खूबसूरती देख तो वो खुश लग ही रहे हैं, लेकिन अब वो यहां क्रिकेट खेलकर गदगद हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कश्मीर में क्रिकेट खेलने का एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा।
सचिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें सचिन स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। 1 मिनट 9 सैकेंड के इस वीडियो में सचिन काफी खुश नजर आ रहे हैं। सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए एक शानदार कैप्शन भी लिखा है। सचिन ने वीडियो के साथ लिखा-
क्रिकेट और कश्मीर। स्वर्ग में एक मैच।
सचिन ने लगाए जबरदस्त शॉर्ट
सचिन तेंदुलकर वीडियो में जबरदस्त शॉर्ट लगाते नजर आ रहे हैं। सचिन ने सीधे बल्ले से ही नहीं, बल्कि उल्टे बैट से भी शानदार क्रिकेटिंग शॉट दिखाए। वीडियो में दिख रहा है कि सचिन सड़क पर क्रिकेट खेल रहे हैं। डिब्बे से विकेट बनाई गई है। क्रिकेट खेलने के बाद सचिन ने वहां मौजूद लोगों से तस्वीरें भी खिंचवाईं। सचिन ने स्थानीय लोगों के अलावा सेना के जवानों के साथ भी सेल्फी ली। बता दें कि सचिन तेंदुलकर इस वक्त पूरी फैमिली के साथ कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं और काफी लुत्फ उठा रहे हैं। सचिन ने इससे पहले कश्मीर दौरे का एक जबरदस्त वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को कश्मीर की वादियों से रूबरू कराया था।
39 सैकेंड के इस वीडियो की शुरुआत में सचिन प्लेन में बैठे नजर आ रहे हैं। वो विंडो सीट पर बैठे हैं। वो खिड़की से फैंस को कश्मीर का नजारा दिखा रहे हैं। इस दौरान सचिन ने फैंस से ये भी पूछा कि वो कहां हैं? अंदाजा लगाइए। इस वीडियो में सचिन कश्मीर की वादियों में घूमते नजर आ रहे हैं। वहीं वो बर्फबारी का भी आनंद लेते दिख रहे हैं।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर शनिवार, 17 फरवरी को पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ कश्मीर घाटी पहुंचे थे और वो परिवार के साथ कश्मीर में काफी आनंद उठा रहे हैं। उन्होंने अनंतनाग जिले के चारसू में एक बैट बनाने वाली फैक्ट्री का भी दौरा किया था। यहां उन्होंने बैट बनाए वाले कारीगरों से बातचीत भी की। इसके अलावा उन्होंने सूर्य मंदिर में भी माथा टेका था।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 22 February 2024 at 21:20 IST