अपडेटेड 16 November 2024 at 00:15 IST
रोहित शर्मा के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार पिता बने भारतीय कप्तान; मीडिया रिपोर्ट्स में दावा
भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में बड़ा दावा किया जा रहा है कि वो दूसरी बार पिता बने हैं।
Rohit Sharma Become Father: भारत और साउथ अफ्रीका (IND v SA) के बीच जारी T20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के घर किलकारियां गूंजी हैं। दावा किया जा रहा है कि रोहित (Rohit) दूसरी बार पिता बने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित (Rohit) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने बेटे को जन्म दिया है।
सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें रोहित (Rohit) और रितिका (Ritika) न्यू बॉर्न बेबी के साथ नजर आ रहे हैं, हालांकि इस फोटो में किसी का भी चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि ये रोहित (Rohit) और रितिका (Ritika) का बच्चा है। हम आपको बता दें कि हम अभी ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं, क्योंकि रोहित, रितिका या दोनों के किसी भी पारिवारिक सदस्य ने बच्चे के जन्म की पुष्टि नहीं की है। मगर पिछले कुछ दिनों से लगातार ये दावे किए जा रहे थे कि रोहित पिता बनने वाले हैं।
यहां तक कि रोहित (Rohit) के टीम इंडिया (Team India) के साथ ऑस्ट्रेलिया न जाने के पीछे भी यही वजह बताई जा रही थी। जानकारी के मुताबिक रोहित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। अब इसके पीछे उनके बच्चे का जन्म ही असली वजह है या बात कुछ और है, ये कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आने से पता चल पाएगा।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 16 November 2024 at 00:15 IST