अपडेटेड 2 January 2026 at 21:51 IST

U19 IND vs SA: वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में टीम इंडिया का हौसला बुलंद, भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला ODI कल; कब और कहां देखें LIVE

U19 IND vs SA: भारत अंडर-19 बनाम साउथ अफ्रीका अंडर-19 के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल खेला जाएगा। टीम का कमान वैभव सूर्यवंशी करेंगे। आइए जानते हैं इस मैच को कब से और कहां देख सकते हैं।

Follow :  
×

Share


U19 भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच, जानें कब और कहां देखें लाइव मुकाबला | Image: X/BCCI

U19 IND vs SA: अंडर-19 भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे में भारत तीन वनडे मैच खेलने वाला है। सीरीज का पहला मैच शनिवार, 3 जनवरी 2026 को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए अंडर-19 टीम के तूफ़ानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि सीरीज के बाद ICC U19 वर्ल्ड कप खेलना है। वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जिम्बाब्वे और नामीबिया दौरे पर होगी। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि भारत-बनाम दक्षिण अफ्रीका का मैच कब से और कहां देख सकते हैं, तो आइए जानते हैं।

वैभव सूर्यवंशी संभाल रहे कमान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत अंडर-19 टीम की कप्तानी इस बार वैभव सूर्यवंशी करने वाले हैं। गौरतलब है कि टीम के रेगुलर कप्तान आयुष म्हात्रे चोटिल हैं, जिसके चलते वो टीम से बाहर है। वहीं, नियमित उपकप्तान विहान मल्होत्रा भी उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते एरॉन जॉर्ज को उपकप्तान बनाया है।

दक्षिण अफ्रीका-भारत मैच कब से शुरू

साउथ अफ्रीका बनाम भारत अंडर-19 का मैच इंडियन स्टैंडर्ड टाइम के हिसाब से दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। हालांकि, इस मैच का टॉस भारतीय समय अनुसार 1 बजे होगा। पहला यूथ वनडे मैच विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका-भारत अंडर-19 मैच कहां देखें?

भारत बनाम और साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम के बीच होने वाले पहले मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर देख सकते हैं। इसके अलावा, जियोहॉटस्टार ऐप पर भी आप लाइव एक्शन देख सकते हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका U19 वनडे का पूरा शेड्यूल

पहला ODI: 3 जनवरी, विलोमूर पार्क
दूसरा ODI: 5 जनवरी, विलोमूर पार्क
तीसरा ODI: 7 जनवरी, विलोमूर पार्क

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: 'कोई नहीं देखेगा टी20 वर्ल्ड कप 2026', पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ICC पर भड़के; उठाए कई गंभीर सवाल
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 2 January 2026 at 21:51 IST