अपडेटेड 2 January 2026 at 19:23 IST

T20 World Cup 2026: 'कोई नहीं देखेगा टी20 वर्ल्ड कप 2026', पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ICC पर भड़के; उठाए कई गंभीर सवाल

T20 World Cup 2026: 7 फरवरी, 2026 से टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने वाला है। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने बताया आखिर क्यों टी20 वर्ल्ड कप कोई नहीं देखने वाला है। उन्होंने एकतरफा मैचों का भी जिक्र किया।

Follow : Google News Icon  
ravichandran ashwin gets angry over icc planning of t20 world cup 2026
टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ICC पर उठाए कई सवाल | Image: social media

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज अगले महीने 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाला है। इस मेगा इवेंट के लिए लगभग सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। भारत ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कुछ दिन पहले ही किया है। टीम का कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपा गया है, वहीं अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड कप 2026 के लिए आईसीसी (ICC) की प्लानिंग पर बड़ा बयान दिया है। जी हां, अपने यूट्यूब चैनल पर आईसीसी की प्लानिंग को लेकर कई गंभीर सवाल पूछे हैं। उन्होंने अपने चैनल पर यह भी कहा कि 'टी20 वर्ल्ड कप 2026 कोई नहीं देखेगा'।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 कोई नहीं देखेगा-रविचंद्रन अश्विन

अपने अपने यूट्यूब चैनल पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बारे में बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि 'टी20 वर्ल्ड कप 2026 कोई नहीं देखेगा। भारत बनाम अमेरिका और भारत बनाम नामीबिया जैसे मैच फैंस को मैच से दूर रख सकते हैं। एकतरफा मैचों की बढ़ती संख्या को देखकर फैंस दूरी बना सकते हैं। भारत वर्ल्ड कप में किसी बेहतरीन टीम के साथ खेलता, तो उसमें ज्यादा मजा आता था।'

भारत-पाकिस्तान 15 फरवरी को आमने-सामने

भारत का पहला मैच 7 फरवरी को USA से मुंबई में खेला जाएगा। 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली में, 15 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच श्रीलंका के कोलंबो में और 18 फरवरी को नीदरलैंड से अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा। आपको बता दें कि फाइनल मैच 8 मार्च को अहमदाबाद या कोलंबो में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

भारत टी20 विश्व कप टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन।

Advertisement

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप स्क्वाड में यशस्वी जयसवाल के न होने से आकाश चोपड़ा आहत, लेकिन शुभमन गिल को नहीं दी अपने ड्रीम 15 में जगह, LIST

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 2 January 2026 at 19:23 IST