अपडेटेड 19 December 2025 at 23:12 IST

IND vs SA 5th T20: हार्दिक-तिलक वर्मा की आंधी में उड़ी दक्षिण अफ्रीका, भारत ने दिया 232 का टारगेट  

IND vs SA 5th T20: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 5वां और अंतिम टी20 मैच खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 232 रनों का टारगेट दिया है।

Follow :  
×

Share


हार्दिक-तिलक वर्मा की आंधी में उड़ी दक्षिण अफ्रीका, भारत ने दिया 232 का टारगेट | Image: X/BCCI

IND vs SA 5th T20: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच के पहले ही ओवर से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन गेंदबाजों पर टूट पड़े। हालांकि अभिषेक शर्मा 34 रन और संजू सैमसन 37 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने तबातोड़ पारी खेली। भारत ने 5वें टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 232 रनों का टारगेट दिया है।


हार्दिक पांड्या ने खेली तबातोड़ पारी

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे 5वें टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार 63 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने 252 की स्ट्राइक रेट से मजह 25 गेंदों में शानदार 63 रन बनाए। हार्दिक ने अपनी पारी में 5 चौके और 5 लंबे-लंबे छक्के भी लगाए। हार्दिक पांड्या का साथ तिलक वर्मा ने भी खूब दिया।

तिलक वर्मा ने 73 रनों की पारी खेली

एक तरफ हार्दिक पांड्या गेंदबाजों की खबर ले रहे थे, तो दूसरी तरफ तिलक वर्मा भी गेंदबाजों की खूब पिटाई की। तिलक वर्मा ने 173 स्ट्राइक रेट से महज 42 गेंदों में शानदार 73 रनों की पारी खेली। तिलक ने 73 रनों की पारी में 10 चौके और 1 छक्के लगाए।

जसप्रीत बुमराह और संजू सैमसन की वापसी

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह किसी निजी कारणों के चलते तीसरे मैच से ही बाहर हो गए थे, लेकिन 5वें मैच में उनकी वापसी हुई। वहीं, शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन की भी वापसी हुई। हालांकि, इस टीम में कुलदीप को शामिल नहीं किया गया।

5वें टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें: IND vs SA 5th T20: 5वें टी20 में भारत की तूफानी शुरुआत, संजू सैमसन ने रखी बुनियाद तो तिलक वर्मा का बल्ला उलग रही आग
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 19 December 2025 at 21:56 IST