अपडेटेड 9 March 2025 at 08:21 IST
विलियमसन से डरे हुए हैं क्या? भारत के लिए असली खतरा तो ये खिलाड़ी है, नहीं रोका तो टूट जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना!
India vs New Zealand Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में टीम इंडिया के लिए केन विलियमसन नहीं बल्कि ये 25 साल का खिलाड़ी बड़ा खतरा बन सकता है। कौन है ये प्लेयर?
India vs New Zealand Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल और सामने है न्यूजीलैंड टीम। एक और आईसीसी इवेंट और टीम इंडिया एक बार फिर से फाइनल में। आईसीसी इवेंट और फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया न हो तो टूर्नामेंट कुछ अधूरा सा लगने लगा है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें होगीं। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में जीत के रथ पर सवार है पर वे कीवी टीम को हल्के में लेने की गलती बिल्कुल नहीं करेगी। फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन नहीं बल्कि 25 साल का एक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इस बल्लेबाज का तोड़ नहीं निकाला तो भारत का विजेता बनने का सपना टूट सकता है।
कौन टीम इंडिया के साबित हो सकता है बड़ा खतरा?
ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि वेलिंगटन में जन्में भारतीय मूल के रचिन रविंद्र हैं। 25 साल के कीवी खिलाड़ी रचिन रविंद्र भारतीय टीम के लिए फाइनल में सबसे बड़ी खतरे की घंटी है। रविंद्र इस वक्त गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। वह बल्ले से आग उगल रहे हैं जबकि गेंदबाजी से भी मैच में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
रचिन रविंद्र आईसीसी इवेंट में हो जाते हैं और खतरनाक
रचिन रविंद्र आईसीसी इवेंट में एक अलग ही अंदाज में नजर आते हैं। आईसीसी इवेंट में रचिन रविंद्र के नाम अबतक कुल 5 शतक हैं। वे अब तक इस चैंपियंस ट्रॉफी में दो शतक लगा चुके हैं। इस टूर्नामेंट के हाइएस्ट रन स्कोरर भी रचिन ही हैं। रचिन ने 3 मैचों में 226 रन बनाए हैं। तो अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनलन में जीत हासिल करनी है तो भारतीय गेंदबाजों को जल्द से जल्द रचिन रविंद्र को पवेलियन रवाना करना होगा।
स्पिनर्स vs रचिन रविंद्र
रचिन एक लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, जो दुबई के स्पिनिंग ट्रेक पर कारगर साबित हो सकते हैं। उनका सबसे बड़ा टैलेंट स्पिनर्स को अच्छी तरह खेलना है। यही वजह है कि फाइल में भारतीय खेमा रचिन के प्रभाव से बचने की कोशिश करेगा। भारत के पास 4 स्पिनर्स हैं। ऐसे में फाइनल में सबसे बड़ी टक्कर रचिन रविंद्र बनाम भारतीय स्पिनर्स की होगी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 9 March 2025 at 08:21 IST