अपडेटेड 9 March 2025 at 07:30 IST
IND vs NZ: फाइनल में टॉस हार जाना रोहित... भारतीय फैंस क्यों कर रहे ऐसी दुआ? इसी में छिपा है जीत का फॉर्मूला
ICC Champions Trophy फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें भारतीय फैंस रोहित के टॉस हारने की दुआ कर रहे हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs NZ Final, Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय फैंस जीत के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के टॉस हारने की दुआ कर रहे हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। यानी टीम इंडिया लगातार चार मुकाबलों में जीत हासिल करते आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ खेला था जिसमें टीम इंडिया ने कीवियों को 44 रनों से धोया था। अब फाइनल से पहले भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस हार जाए। ऐसा क्यों आइए जानते हैं-
फैंस क्यों कर रहे होंगे रोहित के टॉस हारने की दुआ?
आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अभी तक 4 मैच खेले हैं। जिसमें से तीन लीग स्टेज के मुकाबले (बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ) और एक सेमीफाइनल मैच शामिल है। इन चारों ही मुकाबले में रोहित शर्मा जब-जब टॉस के लिए गए हैं वे टॉस तो हार गए हैं पर मैच में जीत भारत के नाम ही रही। ऐसे में ये कहना कहीं से भी गलत नहीं होगा कि रोहित शर्मा के चैंपियंस ट्रॉफी में टॉस हारने से टीम इंडिया को फायदा हो रहा है। शायद इसीलिए फैंस रोहित शर्मा के टॉस हारने की दुआ कर रहे हैं।
रोहित शर्मा का टॉस रिकॉर्ड
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार हैं लेकिन वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टॉस के रिकॉर्ड को देखा जाए तो 11 मैचों में टॉस हार रहे हैं। बता दें कि ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम है। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज अक्टूबर, 1998 से लेकर मई, 1999 तक एकदिवसीय क्रिकेट में एक भी टॉस नहीं जीती थी।
Advertisement
फाइनल में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI?
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 9 March 2025 at 07:30 IST