अपडेटेड 29 January 2026 at 23:31 IST
IND vs NZ 5th T20: आखिरी टी20 मैच में अभिषेक शर्मा मचाएंगे गदर? जानिए तिरुवनंतपुरम की पिच पर कैसा है भारत का रिकॉर्ड
IND vs NZ 5th T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत 3-1 से आगे हैं। आइए जानते हैं तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड कैसा है।
IND vs NZ 5th T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और पांचवां टी20 मैच में तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच टी20 मैचों की सीरीज 3-1 पर है। इस सीरीज में भारत शुरुआत में लगातार तीन मैच जीतकर 3-0 से आगे था, लेकिन चौथे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
भारत ने पहला मैच 48 रन, दूसरा मैच 7 विकेट और तीसरा टी20 मैच 8 विकेट से जीता था। वहीं, न्यूजीलैंड ने चौथा मैच 50 रन से जीता। अब सीरीज का आखिरी मैच और भी अधिक रोमांचक होने वाला है, क्योंकि भारत 4-1 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगा, तो न्यूजीलैंड 3-2 से सीरीज खत्म करना चाहेगा। आइए मैच से पहले यह जान लेते हैं कि तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड कैसा है।
तिरुवनंतपुरम में भारतीय टीम का टी20 रिकॉर्ड
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकार्ड शानदार रहा है। भारत ने यहां चार टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान चार मुकाबले में से भारत को तीन मुकाबले में जीत मिली है, जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
तिरुवनंतपुरम में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मात दे चुका है भारत
भारत ने तिरुवनंतपुरम में जो चार मैच खेले हैं, उन चार मैचों में से दक्षिण अफ्रीका से लेकर ऑस्ट्रेलिया को भी मात दे चुका है। भारत ने सिर्फ इन दोनों ही देशों को नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड की टीम को भी टी20 मुकाबले में मात दे चुका है। इस मैदान पर भारत सिर्फ वेस्टइंडीज के खिलाफ हारा है, जो 2019 में खेला गया था।
तिरुवनंतपुरम में न्यूजीलैंड को भारत हरा चुका है
तिरुवनंतपुरम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच साल 2017 में मैच खेला गया था। इस मैच में भारत को जीत मिली थी। भारत-बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 6 रन से हराया था। 30 जनवरी को दूसरी बार दोनों टीम इस ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 29 January 2026 at 21:41 IST