अपडेटेड 29 January 2026 at 17:39 IST
T20 विश्व कप 2026 पर पाकिस्तान की गीदड़भभकी, अजिंक्य रहाणे ने दी चुनौती, कहा- उनकी औकात ही नहीं...; VIDEO
T20 World Cup Controversy: टी20 विश्व कप 2026 के बहिष्कार की गीदड़भभकी दे रहे पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने जमकर खिल्ली उड़ाई है। उन्होंने कहा 'पाकिस्तान के पास इतनी हिम्मत नहीं।'
- खेल समाचार
- 2 min read

T20 World Cup Controversy: टी20 विश्व कप 2026 को लेकर पिछले कई हफ्तों से बांग्लादेश क्रिकेट बॉर्ड (BCB) और आईसीसी के बीच जारी खींचतान के बाद आईसीसी द्वारा बांग्लादेश को विश्व कप से बाहर कर दिया गया और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर दिया गया।
विश्व कप से बांग्लादेश के बाहर होते ही पाकिस्तान भी हर दूसरे दिन बहिष्कार करने की गीदड़भभकी देता रहा है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सपोर्ट करते हुए आईसीसी पर दोहरे मापदंड अपनाते हुए कई बार आईसीसी पर आरोप भी लगा चुका है। पाकिस्तान की गीदड़भभकी को लेकर बीच में आइसलैंड क्रिकेट ने भी खूब खिल्ली उड़ाई थी। अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने भी जमकर खिल्ली उड़ाई है। उन्होंने कहा 'पाकिस्तान के पास इतनी हिम्मत नहीं कि वो विश्व कप में हिस्सा न लें।
पाकिस्तान के पास हिम्मत नहीं-अजिंक्य रहाणे
क्रिकबज के साथ बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा 'मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान ऐसा कर सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि उनमें इतनी हिम्मत है'। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान के गृह मंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के साथ बातचीत के बाद फैसला लिया जाएगा कि पाकिस्तान टी20 विश्व में हिस्सा लेगा या नहीं।
पाकिस्तान बेवजह शोर मचा रहा है-हर्षा भोगले
अजिंक्य रहाणे के साथ में मौजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर हर्षा भोगले हर्षा भोगले ने भी क्रिकबज के साथ बात करते हुए कहा 'पाकिस्तान इस मुद्दे पर सिर्फ़ बेवजह शोर मचा रहा है और वे टूर्नामेंट में पक्का हिस्सा लेंगे।' पाकिस्तान आरोप लगाता रहा है कि आईसीसी ने बांग्लादेश के साथ अन्याय किया है।
बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड
भारत से बाहर अपने मैच करवाने के बांग्लादेश के अनुरोध को खारिज करने के बाद आईसीसी ने टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने का फैसला लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व कप 7 फरवरी से शुरू हो रहा है और फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 29 January 2026 at 16:58 IST