अपडेटेड 13 January 2026 at 21:49 IST
IND vs NZ 2nd ODI: वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में कौन? दूसरा ODI कल, संभावित प्लेइंग 11; फ्री में कहां देखें मैच
IND vs NZ 2nd ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला बुधवार, 13 जनवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर दूसरे वनडे में जीत हासिल कर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी। भारत की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। आइए जानते हैं सबकुछ।
IND vs NZ 2nd ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला बुधवार, 13 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। वडोदरा में रविवार को खेले गए पहले वनडे में भारत ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बुधवार, 13 जनवरी को होने वाले दूसरे वनडे को जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। पहले वनडे में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार 93 रन की पारी खेली थी। वहीं, पहले मैच में वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण अगले दो मैच के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में प्लेइंग 11 में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।
वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में कौन?
रविवार को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर अचानक चोटिल हो गए, जिसके चलते बाकी दो मैच से वो बाहर हो गए। ऐसे में अब सवाल है कि उनकी जगह टीम में कौन शामिल हो सकता है। फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि वाशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश रेड्डी टीम में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि वो भी एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।
राजकोट में भारत के आंकड़े
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारतीय टीम का कुछ ठीक नहीं रहा है। भारत ने राजकोट में चार वनडे मैच खेले हैं। इन चार में तीन में भारत को हार का सामना करना पड़ा है और 1 में जीत मिली है। ऐसे में भारतीय टीम राजकोट में अपनी जीत-हार का अंतर जरूर कम करना चाहेगी।
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे कहां देखें?
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। हालांकि, टॉस 1 बजे ही हो जाएगा। इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों के अलावा, JioHotstar ऐप पर फ्री में लाइव एक्शन देख सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 13 January 2026 at 20:00 IST