अपडेटेड 20 January 2026 at 23:38 IST

IND vs NZ 1st T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला T20 मुकाबला, जानें कब और कहां फ्री में देखें, ये है संभावित प्लेइंग 11

IND vs NZ 1st T20 : भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज बुधवार, 21 जनवरी से होने वाला है। पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। आइए जान लेते हैं कि इस मैच को कब और कहां फ्री में देख सकते हैं।

Follow :  
×

Share


भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला T20 मुकाबला; जानें कब और कहां फ्री में देखें | Image: X/BCCI

IND vs NZ 1st T20 : भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हार चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 21 जनवरी को खेला जाएगा। पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा। यह सीरीज 21 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगी। 

अगर बात करें पहले टी20 मैच में कौन नहीं खेलेगा, तो भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे तिलक वर्मा पहले तीन मैच के लिए भारतीय स्क्वाड में नहीं है। वहीं, वनडे मैच में आई अचानक चोट के कारण वाशिंगटन सुंदर भी भारतीय स्क्वाड में नहीं है। इस टीम में ईशान किशन के अलावा, श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। आइए अब यह जान लेते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड का पहला टी20 कब और कहां देख सकते हैं। इसके अलावा, भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में भी जानते हैं।

पहला टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बुधवार, 21 जनवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा। आपको बता दें कि यह दूसरा ऐसा मौका होगा, जब भारत और न्यूजीलैंड नागपुर में टी20 मैच के लिए आमने-सामने होंगे। इस मैदान पर भारत इससे पहले पांच टी20 मैच खेल चुका है।

कितने बजे खेला जाएगा पहला टी20 मैच?

पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच का लाइव एक्शन आप 7 बजे से देख सकते हैं। हालांकि, इस मैच का टॉस 6:30 मिनट पर ही हो जाएगा। आपको बता दें कि भारत नागपुर में 5 टी20 मैच खेला है, जिसमें से 3 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।  

भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच कहां देखें?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला पहला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर देख सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपके पास जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन हैं, तो आप फ्री में मोबाइल द्वारा मैच का पूरा लाइव एक्शन देख सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ T20: नागपुर T20 मैच में भारत को पटखनी दे चुका है न्यूजीलैंड, आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 20 January 2026 at 23:38 IST