अपडेटेड 20 January 2026 at 21:52 IST
IND vs NZ T20: नागपुर T20 मैच में भारत को पटखनी दे चुका है न्यूजीलैंड, आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी?
IND vs NZ T20: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हार चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच 21 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी। पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। नागपुर में न्यूजीलैंड ने भारत को टी20 मैच में हरा चुका है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs NZ T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। यह सीरीज आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से बहुत ही अहम माना जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया ये सीरीज अपने नाम करके आत्मविश्वास हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाने वाला है। इस ग्राउंड पर न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को भी हरा चुकी है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि नागपुर के मैदान पर टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है? भारत ने कितने मैच जीते हैं और कितने मैचों में हार का सामना किया है।
नागपुर में भारत का टी20 रिकॉर्ड कैसा है?
टीम इंडिया में नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में अब तक कुल 5 टी20 मैच खेला है। इन पांच मैचों में भारत को 3 में जीत मिली है, तो वहीं दो मैचों में हार का समाना भी करना पड़ा है। नागपुर में भारत ने पिछली बार 2022 में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ा था, जिसमें भारत ने छह विकेट से जीत हासिल किया था।
नागपुर में न्यूजीलैंड हरा चुका है भारत को
अगर बात करें भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में कितने मैच हुए हैं, तो आपको बता दें कि दोनों के बीच यहां एक मैच खेला गया है। साल 2016 में दोनों के बीच मैच खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड टीम को जीत मिली थी। 21 जनवरी को दूसरा ऐसा मौका होगा, जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
हेड टू हेड में टी20 में टीम इंडिया आगे
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं। इस बीच भारतीय टीम को 14 मुकाबले में जीत मिली है। वहीं न्यूजीलैंड को 10 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है। दोनों के बीच एक मैच टाई रहा है।
Advertisement
भारत-बनाम न्यूजीलैंड टी20 शेड्यूल
पहला टी20- 21 जनवरी -नागपुर
दूसरा टी20- 23 जनवरी -रायपुर
तीसरा टी20- 25 जनवरी -गुवाहाटी
चौथा टी20- 28 जनवरी -विशाखापट्टनम
पांचवां टी20- 31 जनवरी -तिरुवनंतपुरम
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 20 January 2026 at 21:52 IST