अपडेटेड 11 February 2025 at 11:30 IST

जहां पिछली बार रोए थे रोहित, वहां अंग्रेजों को रुलाएगी टीम इंडिया! कैसा है नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिकॉर्ड?

India vs England: जब टीम इंडिया आखिरी बार इस ग्राउंड पर वनडे खेलने उतरी थी तब करोड़ों भारतीयों का दिल चकनाचूर हो गया था।

Follow :  
×

Share


भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा | Image: bcci/X

India vs England 3rd ODI: T20 सीरीज में इंग्लैंड को रौंदने के बाद टीम इंडिया ने एकदिवसीय शृंखला में भी अपना दबदबा कायम रखा है। अभी तक दो मुकाबले हुए हैं और दोनों में रोहित एंड कंपनी ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए हैं। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार (12 फरवरी) को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Ahmedabad Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा।

जब टीम इंडिया आखिरी बार इस ग्राउंड पर वनडे खेलने उतरी थी तब करोड़ों भारतीयों का दिल चकनाचूर हो गया था। याद है ना 19 नवंबर 2023 का वो मनहूस दिन, जब वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से था। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल में ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेलकर 140 करोड़ भारतीयों का दिल तोड़ दिया था। क्रिकेट फैंस की दिमाग में अभी भी वो पल ताजा है जब मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रोते-रोते ड्रेसिंग रूम गए थे।

अहमदाबाद में अब इंग्लैंड को रुलाने की तैयारी

खैर, उस मैच को भूलकर टीम इंडिया अब इस ग्राउंड पर जीत के इरादे से उतरेगी। 'मेन इन ब्लू' रोहित शर्मा के आंसुओं का हिसाब इंग्लैंड से लेने को बेताब होगी। वैसे भी हिटमैन ने पिछले वनडे में जिस ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे इंग्लैंड खेमे में डर का माहौल तो जरूर होगा। कटक में खेले गए दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने 119 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

अहमदाबाद में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने अभी तक 5 एकदिवसीय मैच खेले हैं। 4 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है, वहीं 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में एकमात्र हार मिली थी। ये वही मैदान है जहां 2023 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से धोया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली बार टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ ODI खेलेगी।

रोहित शर्मा पर रहेगी नजर

लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा ने लय हासिल कर ली है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय फैंस को राहत की सांस देते हुए हिटमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा। अहमदाबाद में होने वाले तीसरे ODI में भी रोहित इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे और अगर ऐसा होता है तो इंग्लिश गेंदबाजों की लंका लगनी तय है। 

इसे भी पढ़ें: आईफोन नहीं ये मोबाइल यूज करते हैं रोहित शर्मा, कटक में गदर मचाने के बाद रितिका को किया कॉल, दिल जीत रहा VIDEO



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 11:30 IST