अपडेटेड 19 December 2025 at 16:27 IST
IND vs SRI U19 Asia Cup: भारतीय गेंदबाजों का कहर, ताबड़तोड़ विकेट लेकर तोड़ी श्रीलंका की कमर, ODI सेमीफाइनल में मिल रहा T20 का रोमांच
IND vs SRI U19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बारिश के चलते मैच 20-20 ओवरों का कर दिया गया है।
IND vs SRI U19 Asia Cup: अंडर 19 एशिया कप 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में इंडिया अंडर 19 बनाम श्रीलंका अंडर 19 के बीच दुबई में हो रहा है। हालांकि, इस मैच की शुरुआत 10.30 बजे से होनी थी, लेकिन टॉस दोपहर 3.00 बजे किया गया। बारिश के चलते मैच को 20-20 ओवर का कर दिया गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले श्रीलंका को बैटिंग करने का न्योता दिया है। भारत ने शुरुआत में श्रीलंका को लगातार झटके दिए हैं।
ताबड़तोड़ विकेट लेकर तोड़ी श्रीलंका की कमर
अंडर 19 एशिया कप 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में इंडिया अंडर 19 ने ताबड़तोड़ विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी है। श्रीलंका के डुलनिथ सिगेरा 1 रन, वीरन चामुदिथा 19 रन और कविजा गमागे 3 रन पर रन आउट हो गए। ऐसे में भारतीय टीम की शानदार शुरुआत मानी जा रही है।
बारिश के कारण 20-20 ओवर का मैच
इससे पहले मैच 50 ओवर का होना था, लेकिन बारिश के चलते इस मैच को 20-20 ओवर का कर दिया गया। इस मैच की शुरुआत 10.30 बजे से होनी थी, लेकिन टॉस दोपहर 3.00 बजे किया गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले श्रीलंका को बैटिंग करने का न्योता दिया है।
भारत की प्लेइंग 11
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू , कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 19 December 2025 at 16:27 IST