अपडेटेड 18 December 2025 at 23:47 IST

IND vs SA 5th T20: क्या अहमदाबाद में भी विलेन बनेगा कोहरा? जानें मौसम और पिच का पूरा हाल

IND vs SA 5th T20: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां मैच 19 दिसम्बर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि लखनऊ की तरह आखिरी मैच भी कोहरे की वजह से रद्द तो नहीं हो जाएगा? आइए मौसम का हाल जानते हैं।

Follow : Google News Icon  
ind vs sa 5th t20 is there risk of fog in ahmedabad match know weather report
अहमदाबाद में भी विलेन बनेगा कोहरा? जानें मौसम और पिच का पूरा हाल | Image: Social Media

IND vs SA 5TH T20 : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और 5वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार, 19 दिसम्बर को खेला जाएगा। फिलहाल, भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे हैं। अहमदाबाद मैच में भारत जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा, तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की कोशिश सीरीज को बराबरी करने की होगी। 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा मैच लखनऊ में खेला जाना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से मैच नहीं हो पाया। कई घंटों के इंतजार करने के बाद चौथे मैच को रद्द करना पड़ा था। ऐसे में कई फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि कही 5वां टी20 मैच भी मौसम के चक्कर में रद्द न हो जाए। आइए जानते हैं मैच के दौरान अहमदाबाद का मौसम कैसा रहने वाला है।

अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम?

अहमदाबाद में कोहरे की संभावना बहुत काम बताई जा रही है, क्योंकि उत्तर भारत की तुलना में अहमदाबाद में विजिबिलिटी काफी बेहतर रहती है। रिपोर्ट्स के अनुसार मैच के दौरान आसमान बिल्कुल साफ रहेगा। वहीं, अधिकतम तापमान करीब 30°C और रात में न्यूनतम 16°C के आसपास हो सकता है। हालांकि, दूसरी पारी में ओस की संभावना है।

अहमदाबाद मैच रद्द होता है तो किसे फायदा?

सवाल ये भी है कि अहमदाबाद में अगर मैच रद्द होता है, तो किसे फायदा होगा? ऐसे में आपको बता दें कि अगर मैच रद्द होता है, तो सीरीज भारत के नाम होगी, क्योंकि भारत पहले ही सीरीज में 2-1 से आगे है। वहीं, अगर दक्षिण अफ्रीका मैच जीतता है, तो सीरीज बराबर होगी। ऐसे में भारत पर मैच रद्द होने से अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Advertisement

दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिए चुनौती

अहमदाबाद में कोहरे की संभावना तो बहुत कम है, लेकिन दूसरी पारी में ओस गिरने की संभावना है। अगर दूसरी पारी में ओस गिरती है, तो गेंदबाजों के लिए चुनौती बन सकती है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि जो टीम टॉस जीतता है वो टीम पहले बैटिंग करना पसंद कर सकती है।

5वें टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल/संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा/अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती/जसप्रीत बुमराह।

Advertisement

ये भी पढ़ें: ICC Rankings: आखिरी T20 मैच से पहले जान लीजिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की रैंकिंग, कौन कहां है और किसका पलड़ा भारी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 18 December 2025 at 23:47 IST