अपडेटेड 23 November 2025 at 20:15 IST

जडेजा-पंत समेत 4 खिलाड़ियों की टीम में वापसी, तो अभिषेक शर्मा को झटका, साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

India Vs South Africa ODI Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। सीरीज में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है, तो वही केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है।

Follow :  
×

Share


साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान | Image: BCCI/X

India Vs South Africa ODI Series: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवम्बर से लेकर 6 दिसम्बर के तक 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में विकेट कीपर और बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। पहला वनडे मैच 30 नवम्बर को रांची में, दूसरा 3 दिसम्बर को रायपुर में और तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

जडेजा-पंत के अलावा इन खिलाड़ियों की वापसी

15 सदस्यीय भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और ऋषभ पंत की वापसी हुई है। पिछले कई महीनों से चोटिल ऋषभ पंत वनडे टीम से बाहर थे। ऐसे में टीम में वापसी करना उनके लिए बेहद जरूरी था। इसके अलावा, इस बार ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका दिया गया है। वहीं इस सीरीज में नितीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिला है।

अभिषेक शर्मा के अलावा ये खिलाड़ी बाहर

भारतीय वनडे टीम में कई खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में अभिषेक शर्मा से लेकर अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज की छुट्टी हो गई है। इसके अलावा, भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज में नहीं है।

रोहित-विराट की वापसी

भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी फिर से हो गई है। इन दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी बार अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। जहां अंतिम मैच में रोहित से शतक भी जड़ा था और विराट ने नाबाद 74 रन बनाए थे। 

ODI सीरीज 15 सदस्यीय भारतीय टीम

  • केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर)
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • रोहित शर्मा
  • विराट कोहली
  • यशस्वी जायसवाल
  • तिलक वर्मा
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • रविंद्र जडेजा
  • कुलदीप यादव
  • नीतीश कुमार रेड्डी
  • हर्षित राणा
  • रुतुराज गायकवाड़
  • प्रसिद्ध कृष्णा
  • अर्शदीप सिंह
  • ध्रुव जुरेल

ये भी पढ़ें: T20 World Cup Final: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास... नेपाल को हराकर जीता ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

Published By : Sahitya Maurya

पब्लिश्ड 23 November 2025 at 20:15 IST