अपडेटेड 23 November 2025 at 16:06 IST

T20 World Cup Final: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास... नेपाल को हराकर जीता ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

Women’s Blind T20 World Cup Final: ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

Follow : Google News Icon  
india won womens blind t20 world cup final vs nepal
भारत ने जीता ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब | Image: X

Women’s Blind T20 World Cup Final: ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। श्रीलंका के कोलंबो में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने नेपाल को 7 विकेट से हराकर विश्व कप अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में नेपाल ने 20 ओवर में भारत के सामने जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने महज 12.1 ओवर में हासिल कर लिया।

टूर्नामेंट में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी

भारतीय महिला ब्लाइंड टीम ने शुरू से ही दबदबा कायम रखा था, जिसके फाइनल तक दोहराया। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी। इससे पहले भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। 

पहले संस्करण में ही भारत ने रचा इतिहास

ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट पहली बार आयोजन किया था, जिसे भारतीय टीम ने जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में भारत की तरफ से फुला सरेन ने सबसे अधिक 44 रन बनाए, जिसमें 4 चौके लगाए। इसके अलावा, करुणा ने भी 42 रनों की शानदार पारी खेली।

6 टीमें शामिल थी

विमेन्स ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 में कुल 6 टीमें शामिल थीं। इस टूर्नामेंट में भारत और नेपाल के अलावा, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी भाग लिया था।

Advertisement

इसए भी पढ़ें: IPL 2026: संजू सैमसन के जाने के बाद क्या रविन्द्र जडेजा बनेंगे राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान? इस पूर्व खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 23 November 2025 at 16:06 IST