अपडेटेड 4 October 2025 at 13:06 IST
IND vs AUS: रोहित-कोहली की वापसी, मगर खलेगी इन 3 खिलाड़ियों की कमी? ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज से जुड़ा बड़ा अपडेट
India Squad For Australia ODI Series Update: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी तो लगभग तय है, लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो चोट की वजह से इस शृंखला में नजर नहीं आ सकते हैं। इस लिस्ट में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है।
India Squad For Australia ODI Series Update: भारतीय क्रिकेट फैंस बेसब्री से 19 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं। जी हां, यही वो तारीख है जब करोड़ों दिलों पर राज करने वाले दो स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर वापसी करने वाले हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी तो लगभग तय है, लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो चोट की वजह से इस शृंखला में नजर नहीं आ सकते हैं। इस लिस्ट में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है।
हार्दिक-पंत नहीं खेल पाएंगे ऑस्ट्रेलिया सीरीज?
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था। हार्दिक पांड्या चोटिल होकर इस बड़े मुकाबले से बाहर हो गए थे। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन कमिटी जल्द ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान करेगी। उनके सामने हार्दिक की फिटनेस एक बड़ा सवाल होगा। अगर हार्दिक ODI सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे तो ये भारत के लिए निश्चित तौर पर बड़ा झटका होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई हालात में उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी बहुत काम आ सकती है।
वहीं ऋषभ पंत की फिटनेस भी चयनकर्ताओं के लिए सिरदर्द है। मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्कूप लगाने की कोशिश में पंत पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद वो एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर रहे। हालांकि, वो अब जल्द ही वापसी के लिए तैयार दिख रहे हैं। अजीत अगरकर के लिए बड़ा सवाल ये है कि नवंबर में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में बीसीसीआई पंत को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहेंगे।
शमी की फिटनेस पर भी सवाल
अजीत अगरकर के लिए तीसरी सिरदर्दी स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर होगी। शमी लंबे समय से चोट के कारण टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। वो आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नजर आए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम के चयन से पहले चयनकर्ता शमी की फिटनेस पर नजर गड़ाए होंगे। देखना दिलचस्प होगा कि 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे ब्लॉकबस्टर शृंखला में वो शामिल होंगे या नहीं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की संभावित वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इसे भी पढ़ें: IND vs WI: स्पाइडरमैन जैसा छलांग और बाज की नजर... नीतीश रेड्डी का ये करिश्माई कैच देख चिड़िया भी शरमा जाए!
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 4 October 2025 at 13:06 IST