अपडेटेड 20 December 2025 at 14:38 IST

BREAKING: ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आने वाले ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है।

Follow :  
×

Share


BCCI Meeting | Image: BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आने वाले ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है। यह घोषणा शनिवार को मुंबई में BCCI हेडक्वार्टर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने की।

कुछ चौंकाने वाली खबरें सामने आई हैं, जैसे शुभमन गिल को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। ईशान किशन, जिनके SMAT में शानदार प्रदर्शन ने झारखंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, वे भारतीय टीम में वापसी करेंगे।

15 खिलाड़ियों की ऑफिशियल टीम की घोषणा

BCCI की स्क्वाड अनाउंसमेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस खराब मौसम की वजह से कप्तान सूर्यकुमार यादव की फ्लाइट में देरी होने के कारण देर से शुरू हुई। सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने ICC क्रिकेट इवेंट के लिए 15 खिलाड़ियों की ऑफिशियल टीम की घोषणा की।

आपको बता दें कि ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल को भी जगह नहीं मिली है। हालांकि, दो भारतीय क्रिकेटरों को, जिनका घरेलू प्रदर्शन शानदार रहा है, टीम में जगह देकर इनाम दिया गया है।

आगामी ICC पुरुष टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रित बुमरा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।

आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रित बुमरा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।

ये भी पढ़ेंः सीरिया में अमेरिका का सबसे बड़ा हमला, 70 से ज्यादा ठिकानों पर अटैक

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 20 December 2025 at 14:25 IST