अपडेटेड 23 February 2025 at 07:05 IST
'तू कहे तो हनुमान चालीसा चला दूं...' ENG-AUS मैच में बजा भारतीय राष्ट्रगान, फैंस की पाकिस्तान से नई डिमांड
भारत पाकिस्तान मुकाबले से पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान की जमकर किरकरी हुई। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने पीसीबी के मजे लेने शुरु कर दिए।
Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवां महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले शनिवार यानी 22 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जमकर किरकिरी हुई।
22 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने आईं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच के शुरु होने से पहले गद्दाफी स्टेडियम में भारतीय राष्ट्रगान सुनाई दिया। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से लेकर पाकिस्तान तक के जमकर मजे लिए।
पाकिस्तान में हुई ब्लंडर!
दरअसल आईसीसी इवेंट के नियम के मुताबिक, जिन दो देशों के बीच मुकाबला होने वाला होता है उस स्टेडियम में दोनों देशों के नेशनल एंथम बजते हैं। शनिवार को भी जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होना था तो खिलाड़ी अपने-अपने देश के राष्ट्रगान के बजने का इंतजार कर रहे थे कि इतनी देर में गद्दाफी स्टेडियम में भारत के राष्ट्रगान की धुन सुनाई देती है। हालांकि, इसे तुरंत ही बंद कर दिया जाता है लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स पाकिस्तान को ट्रोल करना शुरु कर देते हैं।
फैंस ने लिए पाकिस्तान के मजे
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, क्या कहते हो भाई एक बार मैदान पर हनुमान चालीसा लगवा दूं? दूसरे यूजर मे पाकिस्तान करे मजे लेते हुए लिखा, "इसमें क्या बड़ी बात है, आखिर पाकिस्तान निकला भी तो भारत से हैं तो उसे अपने पुराने नेशनल एंथम की याद आ गई होगी।" एक और यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आखिर कोई अपने पापा को कैसे भूल सकता है?
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवां मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार, 23 फरवरी को खेला जाएगा। ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत-पाकिस्तान के बीच टोटल 5 बार मैच खेला गया है। जिसमें 3-2 से पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। ऐसे में आज रोहित शर्मा एंड कंपनी की ये कोशिश होगी कि इस आंकड़े को बराबर किया जा सके।
टीम इंडिया लेना चाहेगी बदला
पाकिस्तान की टीम ने 2017 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया था। फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला भारत के खिलाफ ही था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस हार का भी बदला लेना चाहेगी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 23 February 2025 at 07:05 IST