अपडेटेड 17 July 2025 at 13:25 IST

बुमराह खेले तो भारत हार जाता है... दिग्गज ने स्टार खिलाड़ी को सरेआम कहा 'पनौती', क्रिकेट जगत में खलबली

India vs England: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पिछड़ी हुई है। यही वजह है कि अब अंग्रेज माइंडगेम खेलकर शुभमन गिल एंड कंपनी पर और दबाव बनाना चाहते हैं।

Follow :  
×

Share


बुमराह खेले तो भारत हार जाता है... दिग्गज ने स्टार खिलाड़ी को सरेआम कहा 'पनौती' | Image: AP

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया बैकफुट पर है। अब तक खेले गए तीन मैचों में से दो में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट को बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने 22 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड के मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट से पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेविड लॉयड ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बेतुका बयान दिया है। अगर यूं कहें कि उन्होंने बुमराह को भारतीय टीम के लिए 'पनौती' कहा है तो गलत नहीं होगा।

बुमराह पर डेविड लॉयड का बेतुका बयान

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पिछड़ी हुई है। यही वजह है कि अब अंग्रेज माइंडगेम खेलकर शुभमन गिल एंड कंपनी पर और दबाव बनाना चाहते हैं। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने टॉकस्पोर्ट से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि बुमराह इस सीरीज में तीन मैच खेलेंगे। वो दो तो खेल चुके हैं, मुझे लगता है वो अगला मुकाबला खेलेंगे।

डेविड लॉयड ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर में खेलेंगे। अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो वो ओवल में भी खेल सकते हैं। अगर इंग्लैंड 3-1 से आगे निकल जाती है, फिर वो आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे। यह अद्भुत है कि ऐसा कहा जा रहा है कि जब जसप्रीत बुमराह खेलते हैं तो भारत हार जाता है और नहीं खेलते तो जीत मिलती है, और वो दुनिया का बेस्ट गेंदबाज है।

बता दें कि इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने दो मैच खेले हैं और दोनों टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एजबेस्टन टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया था और टीम इंडिया ने ये मुकाबला अपने नाम किया। ये सिर्फ एक बदकिस्मती है, क्योंकि स्टार गेंदबाज ने अब तक इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दो टेस्ट में 21.00 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं। जब कप्तान शुभमन गिल से लॉर्ड्स टेस्ट के बाद पूछा गया कि अगले टेस्ट में बुमराह खेलेंगे या नहीं तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब आपको कुछ दिन में पता चल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: लॉर्ड्स में RCB के स्टार खिलाड़ी की बेइज्जती! चौकीदार ने स्टेडियम में घुसने नहीं दिया? दिनेश कार्तिक ने बताया पूरा सच

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 13:25 IST