अपडेटेड 23 February 2025 at 15:17 IST

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ही रोहित शर्मा पर लगा भयंकर 'दाग', 54 साल में पहली बार हुआ कुछ ऐसा

India vs Pakistan: आपको ये जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया पिछले कुछ मैचों में इतनी बार टॉस हार चुकी है कि उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

Follow :  
×

Share


रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड | Image: X

India vs Pakistan Match: इंतजार की घड़ी समाप्त हो चुकी है। दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मैच शुरू हो गया है। हालांकि, पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर एक अनचाहा दाग लग गया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सिक्के ने एक बार फिर रोहित का साथ नहीं दिया और वो टॉस हार गए। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

दुबई की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती है और यहां दूसरी पारी में पिच और स्लो हो जाती है। इस लिहाज से देखें तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया पिछले कुछ मैचों में इतनी बार टॉस हार चुकी है कि उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जो 54 सालों के क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।

भारत ने बनाया टॉस हारने का अनोखा रिकॉर्ड

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 से लेकर अब तक भारत लगातार 12 टॉस हार चुका है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी टीम ने लगातार इतनी बार टॉस नहीं हारा है। इससे पहले ये अनोखा रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम था जिन्होंने मार्च 2011 से लेकर अगस्त 2013 के बीच लगातार 11 टॉस हारा था। रोहित शर्मा अब वनडे में लगातार 12 टॉस हार चुके हैं और भारतीय फैंस यही दुआ करेंगे कि हिटमैन की किस्मत बदले और टीम इंडिया अगले मैच में इस सिलसिला को खत्म करे।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव

न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमान फील्डिंग करते समय बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। उनकी चोट ज्यादा गंभीर निकली और वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में फखर जमान की जगह इमाम उल हक की वापसी  हुई है। वो लंबे समय बाद पाकिस्तान के लिए वनडे खेल रहे हैं। दूसरी तरफ टीम इंडिया ने अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन से कोई छेड़छाड़ नहीं किया है। पाकिस्तान के खिलाफ वही ग्यारह खिलाड़ी मैदान पर उतरे हैं जिन्होंने बांग्लादेश को धूल चटाई थी।

भारत-पाक की प्लेइंग XI

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

इसे भी पढ़ें: IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू, महंगे साबित हो रहे शमी, बाबर बनेंगे खतरा?



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 15:17 IST