अपडेटेड 4 March 2025 at 22:24 IST
IND VS AUS: एक तीर से दो निशाना... भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया लेकिन पाकिस्तान में फिर क्यों पसरा मातम?
अब बड़ा सवाल ये है कि भारत पाकिस्तान में फाइनल खेलने नहीं जाएगा तो ये का मुकाबला अब कहां खेला जाएगा? हर क्रिकेट प्रेमी के जेहन में ये सवाल तेजी से कौंध रहा है।
India Beats Australia First Semi Final in Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेटों से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है। भारत की इस जीत से एक बार फिर से पाकिस्तान में मातम पसर गया है। जी हां आप बिलकुल सही पढ़ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत से पाकिस्तान में मातम पसर गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा। ये पहले से ही तय था कि सुरक्षा की वजह से भारत इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला पाकिस्तान में खेलने नहीं जाएगा। जब भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबले की बात आई तो पाकिस्तान ने भी कह दिया था कि वो भारत खेलने नहीं जाएगा। ऐसे में दोनों देशों को लेकर तटस्थ दुबई में मैच हुआ था।
अब बड़ा सवाल ये है कि भारत पाकिस्तान में फाइनल खेलने नहीं जाएगा तो फाइनल का मुकाबला अब कहां खेला जाएगा? हर क्रिकेट प्रेमी के जेहन में ये सवाल तेजी से कौंध रहा है। तो चलिए अब आपको बता ही देते हैं कि अब दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार 5 मार्च को पाकिस्तान में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी उसका मुकाबला भारत से टूर्नामेंट के फाइनल में होगा। पहले चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल पाकिस्तान में खेला जाना था लेकिन भारत के फाइनल में पहुंचने से सारे समीकरण फेल हो गए और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच का मुकाबला दुबई खेला जाएगा।
भारत की जीत पर क्यों पाकिस्तान में मातम?
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम के शिकस्त देते ही पाकिस्तान में मातम इसलिए पसर गया क्योंकि भारत के फाइनल में खेलने से पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की मेजबानी छिन जाएगी, चूंकि भारत पाकिस्तान में सुरक्षा की वजहों से मैच खेलने नहीं जाएगा। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट का मेजबान होने के बावजूद फाइनल मैच की मेजबानी से बेदखल होना पड़ रहा है। पाकिस्तान में 128 करोड़ रुपये की भारी लागत में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार किया गया गद्दाफी स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की मेजबानी से चूक जाएगा। जिससे कि आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान के लिए ये बड़ा झटका होगा। पाकिस्तान पहले से ही आर्थिक तंगी से परेशान था और ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की मेजबानी छिन जाना उसके लिए काफी बड़ा झटका साबित होगा। इस टूर्नामेंट के फाइनल का मुकाबला 9 मार्च को पहले से ही शेड्यूल है।
सेमीफाइनल में ऐसा रहा स्कोर
भारत पारी :
रोहित शर्मा पगबाधा बो कोनोली 28
शुभमन गिल बो ड्वारशुइस 8
विराट कोहली का ड्वारशुइस बो जम्पा 84
श्रेयस अय्यर बो जम्पा 45
अक्षर पटेल बो एलिस 27
केएल राहुल नाबाद 42
हार्दिक पंड्या का मैक्सवेल बो एलिस 28
रविंद्र जडेजा नाबाद 2
अतिरिक्त : तीन रन
योग : 48 . 1 ओवर में छह विकेट पर 267 रन
विकेट पतन : 1-30 , 2-43 , 3-134 , 4-178 , 5-225, 6-259
गेंदबाजी ओवर मेडन रन विकेट
ड्वारशुइस 7 0 39 1
एलिस 10 0 49 2
कोनोली 8 0 37 1
जम्पा 10 0 60 2
संघा 6 0 41 0
मैक्सवेल 6.1 0 35 0
हेड 1 0 6 0
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 4 March 2025 at 22:24 IST