अपडेटेड 30 January 2024 at 18:33 IST

अमित शाह के बेटे का बढ़ेगा कद! BCCI सचिव जय शाह के हाथ आएगी पूरी पावर

BCCI के सचिव और ACC के अध्यक्ष जय शाह का कद बढ़ सकता है। वैश्विक क्रिकेट की पूरी कमान जय शाह के हाथ में आ सकती है।

Follow :  
×

Share


BCCI के सचिव जय शाह | Image: BCCI

BCCI Secretary Jay Shah is likely to become ICC Chairman: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बेटे और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जय शाह का कद बढ़ सकता है। उनके पास BCCI सचिव से भी ज्यादा पावर आ सकती है। 

दरअसल जानकारी मिल रही है कि जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट संचालन बॉडी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC के अध्यक्ष बन सकते हैं। वो इस साल नवंबर में होने वाले ICC चेयरमैन पद का चुनाव लड़ सकते हैं, हालांकि इसके लिए उन्हें अपना एक पद छोड़ना पड़ेगा। ACC मीटिंग में ये तय हो सकता है कि शाह ICC चेयरमैन पद का चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

ACC की वार्षिक बैठक में होगा फैसला! 

जय शाह के ICC अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को लेकर आज मंगलवार को तस्वीर साफ हो सकती है। दरअसल आज से इंडोनेशिया के बाली में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की एनुअल जनरल मीटिंग शुरू हो रही है। ये दिवसीय बैठक 31 जनवरी तक चलेगी। ये मीटिंग जय शाह की अध्यक्षता में होगी, क्योंकि वो ACC के अध्यक्ष भी हैं। बता दें कि ACC अध्यक्ष पद का चुनाव हर 2 साल में होता है। जय शाह फिलहाल अपने पद का एक साल पूरा कर चुके हैं। माना जा रहा है कि अगले चुनाव से पहले ही वो अपना पद छोड़ देंगे, क्योंकि उन्हें ICC चेयरमैन पद का चुनाव लड़ना है, जो इसी साल नवंबर में होना है। ICC चुनाव को देखते हुए जय शाह बड़ा फैसला लेते हुए ACC अध्यक्ष पद से एक साल पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं, हालांकि वो BCCI सचिव पद से इस्तीफा कब देते हैं और देते भी हैं या नहीं? इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। 

ये भारतीय रहे ICC चीफ

बता दें कि अब तक 4 भारतीयों ने ICC चीफ का पद संभाला है। जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रिनिवासन और शशांक मनोहर ICC के अध्यक्ष रहे हैं। अगर जय शाह को ये पद मिलता है तो वो ICC का चेयरमैन बनने वाले पांचवें भारतीय होंगे। फिलहाल न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले ICC के चेयरमैन का पद संभाल रहे हैं। उन्होंने 24 नवंबर 2020 को ये जिम्मेदारी संभाली थी। 

ये भी पढ़ें- बेटे से मिलने के लिए तड़प रहे शिखर धवन, कहा- ‘मन करता है गले लगा लूं लेकिन...’

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 30 January 2024 at 15:54 IST