अपडेटेड 2 November 2025 at 20:55 IST
IND W vs SA W: फाइनल मुकाबले शेफाली-दीप्ति की आतिशी पारी, भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 299 का टारगेट
IND W vs SA W World Cup Final 2025: कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाई है। साउथ अफ्रीका को 299 रनों का टारगेट दिया है। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 87 रनों की आतिशी पारी खेली है। वहीं, दीप्ति ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली है।
IND W vs SA W World Cup Final 2025: नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में अभी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच के इस मुकाबले में बड़ा रोमांच दिख रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाई है। साउथ अफ्रीका को 299 रनों का टारगेट दिया है। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 87 रनों की आतिशी पारी खेली है। वहीं, दीप्ति ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली है।
भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने खेली सबसे अधिक रनों की पारी
बारिश के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप का फाइनल मुकाबला करीब 2 घंटे लेट से शुरू हुआ। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए भारत को बुलाया। टीम इंडिया की ओर से शेफाली वर्मा ने सबसे अधिक 87 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने 78 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 रन बनाया। शेफाली को अयाबोंगा खाका ने अपनी गेंद पर सुने लुस की हाथों कैच कराकर आउट कराया।
भारत की ओर से दूसरी सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाली दीप्ति शर्मा रहीं। उन्होंने 58 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाया।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रनों की पारी खेली, वहीं, स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाईं। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 127 रनों की नाबाद पारी खेलने वाली जेमिमा रोड्रिग्स आज 24 रन ही बना सकीं। आखिरी में ऋचा घोष ने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। उन्होंने इसमें 3 चौके और दो छक्के भी जड़े। इनके अलावा अमनजोत ने 12 रन और आखिरी में आईं राधा यादव ने तीन रन बनाईं।
Team India Women's playing 11: विश्व कप फाइनल के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी और रेणुका सिंह।
Team Australia Women's playing 11: विश्व कप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजैन कप्प, सिनाले जाफ्ता (विकेट कीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 2 November 2025 at 20:31 IST