अपडेटेड 30 October 2025 at 23:55 IST
IND W vs AUS W: विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, जेमिमा-हरमनप्रीत की साझेदारी से बना रन चेज का नया रिकार्ड
IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है।
IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है।
आज मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला क्रिकेट वनडे विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत के खिलाफ यह टीम 49.5 ओवर में 338 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत को जीत के लिए एक विशाल स्कोर 339 रनों की जरूरत थी।
भारत ने बनाया सर्वाधिक सफल रन चेज का नया रिकार्ड
कप्तान हरमनप्रीत कौर की इस टीम ने 50 ओवर में से 9 गेंद शेष रहते हुए इस सेमीफाइनल के मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया। भारत ने महिला विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक सफल रन चेज का नया रिकार्ड स्थापित कर दिया है।
जेमिमा-हरमनप्रीत ने खेली आतिशी पारी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने 127 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने कुल 134 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 127 रनों की नाबाद पारी खेली। इन्होंने कप्तान हरमनप्रीत का भी शानदार साथ दिया। इन दोनों ने मिलकर कुल 167 रनों की साझेदारी की।
हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों में कुल 89 रन बनाईं। हालांकि, वे एनाबेल सदरलैंड की गेंद पर आउट हो गईं। हरमन के आउट होने पर एक समय लगा कि टीम की वापसी मुश्किल हो सकती है, लेकिन एक छोर पर जेमिमा चट्टान की तरह डटी रहीं और टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने के लिए आतिशी पारी खेलती रहीं। आखिर में सोफी मोलिन्यूक्स की गेंद पर अमनजोत कौर ने चौका जड़कर टीम की जीत में खास भूमिका निभाईं।
जेमिमा को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।
फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के साथ टीम इंडिया की भिड़ंत
अब टीम इंडिया की भिड़ंत फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के साथ होगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप के फाइनल में पहली बार जगह बनाई है। इसने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है, हालांकि, फाइनल का कप अभी तक टीम इंडिया (महिला) को नहीं मिला है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की इस टीम की कोशिश रहेगी कि इस बार इतिहास रचा जाए और विश्व कप को भारत की धरती पर भारत को ही मिले।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी महिला विश्व कप का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर दिन रविवार को खेला जाएगा। यह मैच भी नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही होगा, जहां पर आज भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 30 October 2025 at 22:52 IST