अपडेटेड 11 December 2025 at 20:10 IST

IND vs SA T20: सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, वरुण चक्रवर्ती ने भारत को दिलाई पहली सफलता

IND Vs SA 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक में खेला गया था। इस मैच को भारत ने 101 रनों से जीत लिया था। सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को चंडीगढ़ में है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा।

Follow :  
×

Share


सूर्यकुमार यादव के साथ वरुण चक्रवर्ती | Image: BCCI/X

IND Vs SA 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है। चंडीगढ़ के पीसीए न्यू क्रिकेट स्टेडियम में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को पहले पांच ओवर में ही एक झटका लग गया। भारत के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने अपने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर ही रीजा हेंड्रिक्स को चलता किया और भारत के लिए पहली सफलता हासिल की। वे मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। 

भारत का प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह

साउथ अफ्रीका का प्लेइंग 11

एडन मार्कराम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फेरेरा, जॉर्ज लिंडे, लुथो सिपामला, मार्को जानसेन, लुंगिसानी न्गिडी और ओटनियल बार्टमैन

पहले मैच को भारत ने 101 रनों से जीता

9 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कटक में खेला गया था, जहां भारत ने इस मैच को 101 रनों से जीता था। जीत के साथ भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। इस पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया था।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 176 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम महज 74 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार नाबाद 59 रनों की पारी खेली। 

IND Vs SA: पांच मैचों की टी20 सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक में खेला गया था। इस मैच को भारत ने 101 रनों से जीत लिया था। सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को चंडीगढ़ में खेला जा रहा है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में होगा। वहीं, इस सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला 19 दिसंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।   

 

ये भी पढ़ें- IPL 2026 नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस कंगाल, सिर्फ 2 टीम लगा सकती हैं 40 करोड़ की बोली, जानें किसके पास कितने पैसे

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 11 December 2025 at 19:50 IST