अपडेटेड 3 December 2025 at 22:28 IST

IND vs SA: विराट कोहली और रितुराज गायकवाड़ का शतक बेकार, 358 रन बनाकर भी रोचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से हार गई टीम इंडिया

IND vs SA: रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम ने भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। एडेन मार्करम ने शानदार 110 रनों की पारी खेली।

Follow :  
×

Share


358 रन बनाकर भी दक्षिण अफ्रीका से हार गई टीम इंडिया | Image: X

IND vs SA: रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में एडेन मार्करम ने शानदार 110 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 1-1 बराबरी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मैथ्यू ब्रीट्जके ने 68 रन बनाए। हालांकि, भारत ने अफ्रीका को 359 रनों का लक्ष्य दिया था, पर भारत साउथ अफ्रीका को जीतने से रोक न सका। साउथ अफ्रीका ने इस मैच को 49.2 ओवर में जीत लिया है।

दक्षिण अफ्रीका ने जीत दूसरा वनडे मैच

इससे पहले भारत ने पहले बेल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 359 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, लेकिन अफ्रीका ने इस रन को 49.2 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने 102 रन और ऋतुराज गायकवाड़ ने 105 रनों की पारी खेली थी, जो धरे की धरे रह गई। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

एडेन मार्करम और मैथ्यू ब्रीट्जके खेली शानदार पारी

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे मैच में एडेन मार्करम ने शानदार 110 रनों की पारी खेली। मार्करम ने 98 गेंदों में 110 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके पर 4 छक्के भी लगाए। मार्करम के अलावा, मैथ्यू ब्रीट्जके ने 68 रन और डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार 54 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: लगातार 2 शतक के बाद ICC रैंक में विराट कोहली की छलांग, शुभमन गिल को पीछे छोड़ा, देखें ताजा आंकड़ा

 

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 22:10 IST